Share

जोन डी फोर-गंगानगर में डिवाइडर रोड, काप्लैक्स कामर्शियल कांप्लैक्स अवैध निर्माण करने वालें को पूरा मौका दिया पूर्व जेई मनोज सिसाैदिया ने। पहले लैंटर डाल दो उसके बाद सील की कार्रवाई। सील खुल जाती है कोर्ट से आमतौर पर खुद ही तोड़ देते हैं। इसमें भी खेल होता है। फाइलों की लिखा पढ़ी में अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स पर यूं कहने को सील लगी रहती है। ऐसा सिर्फ अपनी गर्दन बचाने को जेई करते हैं। छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है। अभी ग्राउंड फ्लोर बना है । उसके ऊपर भी निर्माण काम की तैयारी है। स्ट्रेक्चर देखकर यह साफ समझ में आता है। ऐसे ही कई अन्य कामर्शियल कांप्लैक्सों के अवैध निर्माण और भी इस जोन में गंगा नगर डिवाइडर रोड पर जारी हैं जो लगभग पूरी होने की स्थिति में हैं। माना जा रहा है कि इन पर भी यदि कार्रवाई की नौबत आती है तो वो लैंटर का काम पूरा होने के बाद ही की जाएगी। यदि कार्रवाई ही करनी थी तो फिर जब अवैध निर्माण शुरू किया गया था तभी करते तो बेहतर होता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जेई ने कामर्शियल कांप्लैक्स के अवैध निर्माण करने वालों को अपना काम निपटाने का पूरा मौका दिया है।

भाजपा नेता नेता लोकेश प्रजापति के नाम का बैनर लगाकर कर डाला अवैध कांप्लैक्स का निर्माण कैंप कार्यालय

 

 


ठाकुर गैंग पर कार्रवाई कब

इनका मुखिया अभी फरार है सप्ताहिक समाचार पत्र  व वेव पोर्टल  संचालक

इसके अंडर में करीब दो दर्जन लोगों की जो खुद को मीडिया कर्मी बताते घूमते हैं उनका पूरा गिरोह है जो संगठित गिरोह की तर्ज पर काम करता है। इनमें से कुछ खुद को एमडीए का जेई तो कुछ कई बार वकील व मीडिया कर्मी बन जाते हैं। निर्माण होता है वहीं पर आमतौर पर जा धमकते हैं। मेडा का स्टाफ व प्रशासन इनसे परेशान है। कुछ समय पूर्व इन्होंने के झांसे में आया एक जेई निलंबित हो गया था। मृदुल चौधरी जोन था सी-2।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *