221 गांवों-6 नगर-गुर्जर स्वाभिमान यात्रा

221 गांवों-6 नगर-गुर्जर स्वाभिमान यात्रा
Share

221 गांवों-6 नगर-गुर्जर स्वाभिमान यात्रा,
मेरठ में एक सितंबर से शुरू होने वाली गुर्जर स्वाभिमान यात्रा का व्यापक रूट तय किया गया है। यह 221 गांवों, 6 नगरों से होकर गुजरेगी। यह जानकारी कम्युनिटी हॉल निकट आईआईएमटी गंगानगर मेरठ में एक संगोष्ठी में दी गयी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह ने कहा कि गुर्जर स्वाभिमान जनयात्रा 1 सितंबर से निकलेगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां शामिल हो। कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा 1 सितंबर 2024 दिन रविवार से जाग गुर्जर जाग सामाजिक चेतना जनयात्रा” निकलेगी। इस गुर्जर जनयात्रा का रूट मवाना अड्डा स्थित कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी की प्रतिमा से- अंबेडकर चौराहा -एन ए एस डिग्री कॉलेज – ईव्ज चौराहा – बच्चा पार्क – बेगमपुल – रेलवे रोड चौराहा से – बागपत रोड मैट्रो प्लाजा -टीपी नगर थाना – मलियाना ओवर ब्रिज – चौधरी कॉलोनी बागपत रोड – सतवाई मार्बल निकट बाईपास – बाईपास चौराहे गुर्जर चौक से सुभारती यूनिवर्सिटी के सामने से होते हुए – ग्राम घाट- ग्राम घाट से- ग्राम पांचाली खुर्द -ग्राम पांचवी खुर्द से रजवाहा से – ग्राम नगला जमालपुर – नगला जमालपुर से अफजलपुर पार्टी – अफजलपुर पार्टी से धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पांचली खुर्द पर समाप्त होगी।
यह जनयात्रा जनपद मेरठ के गुर्जर बाहुल्य सभी 221 गांवों, 6 नगरीय क्षेत्र तथा नगर निगम मेरठ में जाएगी। इसी दौरान मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल के जनपदों में जहां भी गुर्जर बाहुल्य गांव है । वहां पर संयोजकों द्वारा नुक्कड़ सभाएं एवं यात्राएं निकाली जाएगी । गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा का मुख्य उद्देश्य गुर्जर समाज के युवाओं को जागृत करना है।

“मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने बताया की हमारा निवेदन यह रहेगा की सभी भाई अनुशासित होकर के मोटरसाइकिल पर आए, बड़ी संख्या में अपनी कार व ट्रैक्टर लेकर आए।”

“1 सितंबर 2024 को प्रारंभ होने वाली गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा के प्रारंभ के समय केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।”

“आज की बैठक में जितेंद्र प्रधान, संजीव प्रधान, पूर्व आईएएस आदर्श कुमार, कपिल सिंह ब्लॉक प्रमुख मेरठ, डॉक्टर मनोज, गुलबीर सिंह पूर्व पार्षद, वीरेंद्र सिंह पूर्व सचिव गुर्जर सभा, रोहित मामुरी, अमित भड़ाना, देवेंद्र गुर्जर, मोनू गुर्जर, किरण भाटी, दीपक शरण मोरल ने अपने विचार प्रस्तुत किया और तन मन धन से सहयोग करने की अपील की तथा सभी ने पांच-पांच कार यात्रा में अपनी तरफ से शामिल करने का संकल्प दोहराया”

“आज की बैठक में कुलदीप प्रधान, डॉक्टर आदित्य सिंह, योगेंद्र गुर्जर, अजय बैसला, शोभित गुर्जर, मनोज गुर्जर, अमित भड़ाना, इंजीनियर अनिल राणा आदि उपस्थित रहे।”

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *