6 जून को आएंगे तेजस्वी सूर्या

6 जून को आएंगे तेजस्वी सूर्या
Share

6 जून को आएंगे तेजस्वी सूर्या, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या 6 जून को मेरठ आएंगे। यहां एसजीएम गार्डन में व्यापारी महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरा होने के अवसर पर हो रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत यह व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा का लक्ष्य अधिकतम युवाओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करना है। भारतीय जनता युवा मोर्चा विशेष महासंपर्क अभियान चलाएगी। मेरठ में अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी में हुई। कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि सुखविंदर सोम पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजयुमो व अतिथि महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल महामंत्री पीयूष शास्त्री , राजकुमार सोनकर भाजपा रहे। मुख्य अतिथि सुखविंदर सोम क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे। बैठक की अध्यक्षता अंकुर कुशवाह महानगर अध्यक्ष भाजयुमो मेरठ महानगर की रही। बैठक में मुख्य अतिथि सुखविंदर सोम ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाएगा। 30 जून तक यह महाभियान चलेगा। इसमें लाभार्थी संवाद, नव मतदाता सम्मेलन और नए मतदाताओं का पंजीकरण अभियान, बाइक यात्रा, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अभियान रहेंगे। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने बताया की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लाभार्थियों से युवा मोर्चा डोर टू डोर संपर्क करेगा। पीयूष शास्त्री ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा मेरठ महानगर में एक नवमतदाता सम्मेलन किया जाएगा जिसमें नव मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और उसका स्लोगन रहेगा मेरा पहला वोट मोदी जी को। राजकुमार सोनकर ने बताया कि 25 जून को मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों पर राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े स्तर पर होगा। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से किया जाएगा। मंच का संचालन विनोद जाहिदपुर व पीयूष शर्मा महामंत्री भाजयुमो, विक्रम मेरठ महानगर ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *