एटीएल के बारे में बताया, मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगा नगर में कक्षा सात से कक्षा बारह तक के बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए अटल ट्रिंकलिंग लैब (एटीएल) से संबंधित आवश्यक ज्ञानवर्धक जानकारी बच्चों को दी गई। कार्यक्रम में सीएसआईआर रुड़की के जिओफिजिस्ट डॉक्टर पी के एस चौहान (वरिष्ठ वैज्ञानिक) द्वारा ‘जिज्ञासा -एक नई सोच’ के अर्न्तगत भूकंप, लैंडस्लाइड आदि के विषय में बच्चों को आवश्यक और ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कीं। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में जिन खोजों को हम आज देखते है जैसे रोबोटिक्स, एटॉमिक थ्योरी, मोमेंट्स ऑफ प्लैनेट्स, चुंबकीय शक्ति आदि का आविष्कार हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों साल पहले ही कर लिया था जिसका प्रमाण हमें आज भी मिलता है। सीएसआईआर की प्रोजेक्ट एसोसिएट श्रेया नेगी ने विमेन एंपावरमेंट इन साइंस के अंतर्गत कल्पना चावला जैसी अनेक महिलाओं का उदाहरण देकर बच्चों को जागरूक किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के मानसिक विकास और जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों को आवश्यक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर विधि राघव, सुमित, नेहा, हिमांशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।