एएस कालेज मवाना में वर्कशॉप, एएस कालेज मवाना में एक बेहद महत्वपूर्ण विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप छात्राओं के लिए बेहद कारगर साबित हुई। ‘ए एस इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज मवाना ‘,मेरठ में पिंकिश फाउंडेशन की तरफ से कक्षा 6 से 12 तक की लगभग 1200 छात्राओं को ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ के विषय में जानकारी प्रदान प्रदान की गई एवं सभी छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए गए। इस जागरूकता कार्यकर्म में छात्राओं की मासिक धर्म संबंधित समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया गया l इस अवसर पर पिंकिश फाउंडेशन की सह संस्थापक श्रीमती शालिनी गुप्ता ने कहा की स्कूली छात्राओं के लिए मासिक धर्म संबंधित जागरूकता कार्यकर्म होने बहुत जरूरी है। उन्होंने ए एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मेघराज सिंह की इस जागरूकता कार्यकर्म को आयोजित करने के लिए प्रशंसा की। पिंकिश फाऊंडेशन की वॉलिंटियर श्रीमती राजरानी शर्मा, श्रीमती पूनम राणा श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती आरती सिंघल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई lअंत में श्रीमती राजरानी शर्मा द्वारा ए एस इंटर कॉलेज के कर्मठ प्रधानाचार्य श्री मेघराज सिंह जी को उनके अत्यंत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया l