सिमट रही है व्यापार बंधु की बैठक, किसी दौर में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली जनपद मेरठ की जिला प्रशासन की ओर से बुलायी जाने वाली बैठक में उठने वाली व्यापारियों की समस्याओं के प्रति सिस्टम के रवैये के चलते मेरठ में व्यापार बंधु की बैठक अब सिमटती नजर आ रही है। सोमवार को व्यापार बंधु की बैठक का कुछ ऐसा ही नजारा था। व्यापारी नेता विष्णु दत्त पराशर ने बताया कि व्यापार बंधुओं की एक बैठक अपर नगर आयुक्त डॉ अमरेश कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में हुई बैठक में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय संपत्ति अधिकारी डॉक्टर पुष्पराज गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने कहा कि यह पहली बैठक है जिसमें केवल नगर निगम के संबंधित बिंदु रखे गए हैं जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने कहा कि व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों के काम नहीं होते हैं केवल आश्वासन देकर टाल दिए जाते हैं व्यापार बंधु की बैठक में अधिकतर बिंदु नगर निगम के हैं जिनका निस्तारण होना जरूरी है बैठक में शिव चौक पर पेशाब घर बनाना शास्त्री नगर के सेक्टर 5 में तिकोने पार्क को मॉडल पार्क बनाना पेट एरिया टायर वाली गली में अवैध निर्माण मोहम्मद अख्तर जनता बैग हाउस के अवैध निर्माण की जांच नेहरू रोड पर लाइब्रेरी के सामने पिंक टॉयलेट की मांग विपुल सिंघल ने रखी सड़कों में गड्ढे कूड़े के ढेर नालों की सफाई पार्किंग की सुविधा सड़कों पर अवैध कब्जे की वजह से जाम की स्थिति आदि विषय पर चर्चा हुई अपर नगर आयुक्त ने कहा कि इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा बैठक में जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर जिला महामंत्री विनोद त्यागी अध्यक्ष विपुल सिंह कोषाध्यक्ष राजकुमार मदान प्रदेश मंत्री कुलदीप शर्मा जिला मंत्री दीपक अग्रवाल तरुण शर्मा जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल आदि उपस्थित रहे।