एड. अंकुर सहकार भारती जिलाध्यक्ष

 एड. अंकुर सहकार भारती जिलाध्यक्ष
Share

एड. अंकुर सहकार भारती जिलाध्यक्ष, मेरठ के जाग्रति विहार में नेमपाल सिंह के आवास पर हुई सहकार भारती की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुर चौधरी को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग संचालक मेरठ मण्डल  तारकेश्वर पाराशर ने वर्तमान समय में सहकार की उपयोगिता एवं आवश्यकता से अवगत कराया, सहकारिता को आम लोगों तक पहुंचाना तथा गांव के छोटे किसानों को सहकारिता से जोड़कर उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभ दिलवाना, स्वयं सहायता समूह के द्वारा गांव का सार्वभौमिक विकास कराना गांवों एवं शहरों के बीच की दूरी को घटाना, दोनों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कराना, पैक्स एवं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी । बैठक में नितिन मलिक, अमित प्रधान जी, डॉ कुलदीप तोमर, एड. रोहित गुज्जर, प्रवीण शर्मा, प्रिंस चौधरी, माधव गुप्ता, प्रवीण शर्मा (अध्यक्ष, व्यापार मंडल जागृति विहार), ललित रस्तोगी आदि काफी लोग उपस्थित रहे ।

CCSU के इतिहास विभाग में भारतीय संकलन समिति की प्रांतीय बैठक:-

बैठक में  अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय कुमार  ने संकलन समिति के महत्व और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए भारत के वास्तविक इतिहास को भारतीय दृष्टिकोण से देखने समझने अनुभव करने पर बल दिया । उन्होंने आगामी 2 वर्ष का नक्शा रखते हुए बताया कि मेरठ प्रांत के 14 राजस्व जिलों के समस्त विकासखंडों तक टोली विशेष गठित करके स्थानीय इतिहास के भूले बिसरे योद्धाओं के योगदान को उजागर करना होगा। क्षेत्रीय इतिहास के अनुसंधान के पक्ष को भी महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में नवीन शोध शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रोफेसर विग्नेशकुमार ने स्थानीय इतिहास का महत्व किसी भी देश और समाज के लिए अत्यंत अनिवार्य बताया। कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय कुमार का सॉल उड़ा कर  स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक प्रोफेसर आराधना प्रोफेसर एवी कौर प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर एके रस्तोगी प्रोफेसर राजेश गर्ग प्रोफ़ेसर गिरीश कुमार डॉ योगेश कुमार डॉक्टर पूनम पोसवाल डॉ शशि गुप्ता डॉक्टर नवीन गुप्ता काजल डॉ रीना कमल कांत सहित 2 दर्जन से अधिक शोधार्थियों नि भाग लिया। प्रांत के 7 जिलों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहे। संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ कुलदीप त्यागी ने किया।

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *