CCSU में वर्चुअल ट्रेनिंग वर्कशॉप

CCSU में वर्चुअल ट्रेनिंग वर्कशॉप
Share

CCSU में वर्चुअल ट्रेनिंग वर्कशॉप, भौतिकी विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ द्वारा मंगलवार को  अंतरराष्ट्रीय इंडो चेक रिपब्लिक वर्कशॉप/ टेक्निकल वर्चुअल ट्रेनिंग नैनो मेटेरियल फॉर फोटोवॉल्टिक/कैटालिटिक डिवाइस विषय पर वर्कशॉप एंड ट्रेनिंग का आयोजन किया गया ।

यह कार्यशाला २०२० में सीसीएसयू व  चेक टेक्निकल यूनिवर्सिटी, प्राग के मध्य स्थापित एमओयू  के तहत आयोजित की गई।  वर्कशॉप में भारत के व दुनिया के विभिन्न देशों से 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला का आरम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यशाला के समन्वयक प्रोफ संजीव कुमार शर्मा के द्वारा विस्तार से बताई गई । भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वीरपाल सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया व विश्विद्यालय की कुलपति महोदय प्रो० संगीता शुक्ला जी, मुख्य अतिथि प्रोफ याकूब हॊलोवसकी, प्राग प्रतिकुलपति प्रोफ वाय विमला , संकाय अध्यक्ष प्रोफ मृदुल कुमार गुप्ता का अभिवादन कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला  दिल्ली के डॉ सुशील कुमार ने  थिन फिल्म बेस्ट फोटोवॉल्टिक सेल के बारे में विस्तार से बताया। तकनीकी सत्र का तृतीय व्याख्यान प्रो याकूब हेलोवसकी चेक टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्राग द्वारा प्रयोगशालाओं के विषय में बताया। ऑनलाइन माध्यम के द्वारा वर्चुअल ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो याकूब हेलोवस की ने की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भौतिक विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कार्यशाला का दूसरा सत्र आयोजन किया इसमें मुख्य रूप से गैस सेंसर सेटअप तथा आर०एफ०डीसी मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग आदि कोटिंग तकनीकी के प्रयोग का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो संजीव कुमार शर्मा द्वारा पूरे दिन के कार्यक्रम का संक्षिप्त वर्णन दिया गया वह अगले दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो अनुज कुमार, डॉ योगेंद्र कुमार गौतम, डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो जयमाला, डॉ रविंदर रेड्डी, डॉ रमाकांत, प्रो सुजाता, डॉ जसविंदर त्यागी, डॉ कविता शर्मा, डॉ उपदेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

#Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *