CCSU में इंटर हाॅस्टल डिवेट, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता के क्रम में आज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बृहस्पति भवन में संपन्न इस प्रतियोगिता में 8 छात्रावासों से 21 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिंदी भाषा में अपना पक्ष रखने वालों में नरेश सोलंकी प्रथम एवं निकुंज दूसरे स्थान पर रहा और अंग्रेजी भाषा में हरिओम सिंह प्रथम एवं रितिका सिंह जयंती तथा श्वेता शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। आज के वाद विवाद प्रतियोगिता मैं विषय रखा गया था “मुफ्त चीजें देने की व्यवस्था या सुविधा देने की व्यवस्था देश के भविष्य के लिए हितकारी या अहितकारी है”? इस प्रतियोगिता के समन्वयक डा. नाजिया तरन्नुम एवं उनकी सहयोगी डॉ नेहा गर्ग रहे। निर्णायक मंडल में डॉक्टर वॉइ. सिंह एवं डॉ अंजू थी। प्रतिभागियों ने फ्री की व्यवस्था को देश को अपंग बनाने की व्यवस्था एवं स्वाभिमान नष्ट करने की व्यवस्था बताएं, साथ ही पुरजोर से यह बताने का प्रयास किया कि ऐसी व्यवस्था भारत को श्रीलंका एवं वेनेजुला की आर्थिक स्थिति के दुर्दशा पर पहुंचा देगा। कुछ छात्रों ने इस व्यवस्था का समर्थन कोरोना कालकी स्थिति के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । गरीबों की स्थिति जब तक पूर्ण ठीक नहीं हो जाती तब तक इस व्यवस्था का समर्थन करना होगा,परंतु यह व्यवस्था समय सीमा में हो, राजनीतिक कारणों से ना हो, मतदाता को लुभाने के लिए ना हो, देश की सेवा के लिए हो। इस कार्यक्रम में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रूपनारायण के अतिरिक्त डॉ सीपी सिंह डॉक्टर के पी सिंह इंजीनियर मिलिंद श्रीमती दिव्या शर्मा इंजीनियर सौरभ गॉड उपस्थित रहे उपस्थित रहे। इस डिवेट के सभी प्रतिभागियों ने अपना पक्ष बेहद मजबूती व ठोस साक्ष्यों के साथ रखा। डिवेट के दौरान कई बार यह तय करना मुश्किल भी था कि किस को सबसे ज्यादा मार्क दिए जाएं। डिवेट शानदार रही।