व्यापारियों का शारदा को ज्ञापन

व्यापारियों का शारदा को ज्ञापन
Share

व्यापारियों का शारदा को ज्ञापन,  विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को मेरठ वस्त्र निर्माता एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ भाजपा तथा तथा उत्तर प्रदेश के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित शारदा को ज्ञापन दिया। मेरठ वस्त्र निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष मदल लाल अरोरा व महामंत्री पंकज जैन के साथ आए प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए गए ज्ञापन में प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से मांग की गयी है कि बुनकरों को पावर लूम पर विद्युत सब्सीडी को लेकर जो समस्या आ रही है उस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा कर उस समस्या को दूर किया जाए। मदन लाल अरोरा व पंकज जैन ने ज्ञापन में कहा है कि मीडिया में प्रकाशित खबरों से जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार बुनकरों को विद्युत सब्सीडी में स्वीकृत भार की सीमा 75 किलोवाट से घटाकर पांच या दस किलोवाट करने जा रही है। अगर शासनदेश में स्वीकृत विद्युत भार की सीमा घटा दी जाती है तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक होने की वजह से प्रत्येक सदस्य के नाम अलग-अलग कनेक्शन लेकर सब्सिडी का एकमात्र लाभ अधिक हार्स पावर पर ले लेंगे तथा प्रदेश के सभी हिन्दू बुनकर अपने परिवार के सदस्य कम होने की वजह से इस छूट से वंचित रह जाएंगे। तब उनके सामने अपने रोजगार को बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाएगा। विद्युत छूट का प्रारूप चाहे जो भी हो किंतु उसमें स्वीकृत भार की सीमा में कोई बदलाव ना किया जाए जिससे प्रदेश के हिन्दू बुनकर भी उपरोक्त योजना में सामन रूप से लाभान्वित हो सकें। प्रदेश के सभी बुनकरों को आशा ही नहीं विश्वास है कि सरकार सोच समझ कर निर्णय लेगी। इस संबंध में विनीत शारदा का कहना है कि मुख्यमंत्री से समय लेकर इस समस्या पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। हिन्दू समुदाय को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। वस्त्र एसोसिएशन की हर मदद वह करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *