CCSU की क्रांति यात्रा का लालकिला पर समापन

CCSU की क्रांति यात्रा का लालकिला पर समापन
Share

CCSU की क्रांति यात्रा का लालकिला पर समापन, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में 10 मई अट्ठारह सौ सत्तावन की 165 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मेरठ की ओर से विशिष्ट रूप में क्रांतिकारियों के पुण्य स्मरण हेतु विगत 7 मई 2022 से प्रारंभ हुई पदयात्रा आज पांचवे दिन नवीन शाहदरा राम सत्संग भवन से चलकर पुराने लोहे के पुल होती हुई लाल किला पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि 10 मई अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति कारी भी ठीक इसी मार्ग से लाल किला दिल्ली पहुंचे थे। लाल किला पर समापन विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पदयात्रा के संयोजक एवं इतिहास विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष तथा सांस्कृतिक साहित्य परिषद के समन्वयक प्रोफेसर विघ्नेश कुमार त्यागी ने कहा कि 165 वर्ष पूर्व बलिदान हुए उन हुतात्माओं के पुण्य स्मरण के लिए एवं भावी पीढ़ी में उन बलिदानों के प्रति जन जागृति के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया गया था। यद्यपि भीषण गर्मी में यह कार्यक्रम असंभव सा लग रहा था किंतु बलिदानों के प्रति समर्पण भाव और श्रद्धा भावना पद यात्रियों के मन में उत्साह जगाए रखा। श्री त्यागी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आजादी के अमृत महोत्सव जैसे विराट कार्यक्रम से प्रोत्साहित होकर हमने यह योजना बनाई। विश्वविद्यालय की प्रोफेसर आराधना कहा कि महान बलिदानीओ के प्रति समर्पण की भावना से इस पदयात्रा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के सदस्य डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने समापन विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब लोग जो इस पद यात्रा में शामिल हुए अत्यंत भाग्यशाली हैं कि हमें आजादी के अमृत महोत्सव के कालखंड में अपने पूर्वजों के बलिदान को भावी पीढ़ी के सामने रखने के लिए पदयात्रा का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर शिवानी डॉ योगेश कुमार डॉक्टर अल्पना काजल निधि अवंतिका गौतम विवेक विजयपाल आकाश सत्येंद्र श्री राम आयुष आवेश हर्षदीप रुद्रा विशाल यशुकान्त मुकेश कर्नल अमरदीप और योद्धा एकेडमी के सैकड़ों जवान उपस्थित रहे। कमांडेंट सुजीत का विशेष सहयोग रहा।..

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *