IIMT में पंचकर्म चिकित्सा शिविर

IIMT में पंचकर्म चिकित्सा शिविर
Share

IIMT में पंचकर्म चिकित्सा शिविर,  मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर, गंगानगर मवाना रोड़ एवं दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी रोगी उपचार कराने आए। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डीएमएस डा0 एस0के0 तंवर ने बताया कि चिकित्सालय में पंचकर्म सुविधा उपलब्ध है एवं प्रतिदिन अनेकों रोगी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। पुराने असाध्य जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द जिसमें चलना फिरना मुश्किल हो जाता है,  में पंचकर्म चिकित्सा जैसे अभ्यंग, स्वेदन, कटि वस्ति, जानुवस्ति, शिरोधारा आदि के द्वारा चमत्कारिक लाभ होता है एवं रोग धीरे-धीरे समूल ठीक हो जाता है। डा0 शॉन कुमार एमडी पंचकर्म ने बताया कि बार-बार होने वाले त्वचा रोग जैसे सोरायसिस, एक्जिमा, षीतपित्त आदि में भी पंचकर्म चिकित्सा द्वारा त्वरित लाभ मिलता है। शिविर में मुख्य रूप से जोड़ो के दर्द, त्वचा रोग, उदर रोग, खांसी, दमा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि के रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में डा0 संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, डा0 अंजली पूनिया, डा0 अनुपमा, डा0 कुलसूम, डा0 परिक्षित, डा0 रितु, व अंजु, दया प्रकाश, शेखर, सौरभ, रूबी, प्रविन्द्र व अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा।।

रेडियो IIMT पर स्वास्थ्य बाण
मेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने स्मार्ट संस्था के साथ मिलकर एक नई शुरूआत की है, जिसमे जनमानस को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना प्राथमिकता होगी। इसलिए इस अभियान को ‘स्वास्थ्य बाण’ का नाम दिया गया है। 32 हफ्ते लंबा ये अभियान इसी हफ्ते से रेडियो आईआईएमटी पर शुरू हो चुका है। इसके अर्न्तगत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य और पोषण, टीबी और उसका इलाज, कोविड़ अनुरूप व्यवहार और वैक्सीन जैसे विषय पर रेडियो कार्यक्रम आयोजित कर और गांव-गांव पहुंच कर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक – 12 मई 2022 को शाम 6 बजे रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर किया जाएगा जिसमे आरजे हुसैन, रेडियो डायरेक्टर डॉ सुगंधा श्रोत्रिय के निर्देशन में डा0 दिव्या बंसल (पेडियाट्रिशन) के साथ साक्षात्कार कर लोगो को जच्चा- बच्चा स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *