राम लीला 12  से 28 अक्टूबर तक

राम लीला 12  से 28 अक्टूबर तक
Share

राम लीला 12  से 28 अक्टूबर तक, श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर के कार्यालय का उद्घाटन अधिवक्ता ओपी शर्मा द्वारा व रसीद पूजन मनोज जिंदल द्वारा किया गया। सर्वसम्मति से कमेटी द्वारा संरक्षक पद पर मेरठ कैंट विधायक  अमित अग्रवाल  कथा आलोक गुप्ता गुप्ता क्लासेज को मनोनीत किया। रोहतास प्रजापति को दशहरे पर का मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया। पूजन के उपरांत ही कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए चंदा एकत्रित किया जाएगा। श्री रामलीला कमेटी  द्वारा पिछले डेढ़ सौ से अधिक वर्षो से रामलीला का आयोजन दशहरा पर्व पर आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष 2023 में भी रामलीला का आयोजन 12  से 28 अक्टूबर  तक जिमखाना मैदान तथा अन्य स्थानों पर आयोजित होगा। 12 अक्टूबर  को  शंकर भगवान की बारात सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर शहर में होती हुई सनातन धर्म मंदिर पहुंचेगी तथा 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य मंचन जिमखाना मैदान में आयोजित किया जाएगा।  16 अक्टूबर को रामचंद्र जी की बारात दोपहर 2:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण पर निकलेगी तथा पुनः सनातन धर्म मंदिर पर बारात का समापन होगा। 18 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से भगवान श्री राम की बनवास पदयात्रा प्रारंभ होकर कालू बाबा निषाद राज मंदिर सूरजकुंड मेरठ शहर पहुंचेगी , वहां पर चरण प्रखर लीला का मंचन होगा तथा उसके उपरांत पुनः जिमखाना मैदान पर रामलीला प्रारम्भ होगी। 3 अक्टूबर  को जिमखाना मैदान में मेघनाथ, कुंभकरण तथा अहिरावण के वध की लीला होगी तथा इन तीनों के 100 फुट से भी अधिक बड़े पुतलों का दहन किया जाएगा । 24 अक्टूबर दशहरे के पर्व पर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर लीला मंचन के उपरांत 120 फीट से अधिक ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। 25 अक्टूबर को विभीषण राजतिलक राधा कृष्ण शिव मंदिर वैशाली कॉलोनी गेट पर किया जाएगा तथा भरत मिलाप 26 अक्टूबर  को शिव पैलेस शारदा रोड ब्रह्मपुरी पर होगा जिसकी भव्य शोभायात्रा 27 अक्टूबर  को दोपहर 2:00 बजे सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, वीरू कुआं होती हुई बुढ़ाना गेट सनातन धर्म मंदिर पर संपन्न होगी। 28 अक्टूबरको भगवान श्री राम का राजतिलक शहर दालमंडी कबाड़ी बाजार पर संपन्न होगा तथा शोभायात्रा दाल मंडी कबाड़ी बाजार से प्रारंभ होकर बुढ़ाना गेट सनातन धर्म मंदिर पर पहुंचेगी इसके पश्चात रामलीला विराम होगी।

इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के मुख्य संरक्षक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई , अध्यक्ष मनोज गुप्ता (अध्यक्ष मंडप एसोसिएशन मेरठ), महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले (पूर्व कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर), कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, मुख्य संयोजक राकेश कुमार गर्ग, संयोजक अम्बुज गुप्ता, प्रवीण शर्मा, सुरेश गोयल, शिवनीत वर्मा, श्री कृष्ण गुप्ता, विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, नवीन अग्रवाल, विपिन जिंदल , पंकज गोयल पार्षद, संजीव गुप्ता अधिवक्ता, लोकेश शर्मा, मानव मोहन, संदीप गोयल रेवड़ी, ऋतुराज जैन, सुशील गर्ग रामनाथ डेरे वाले, अर्पित भारद्वाज, किशन शर्मा , गुरमीत सिंह शेखू, अंकुर गोयल हेंगर, सरदार दलजीत सिंह, अमित भारद्वाज, अनिल गोल्डी, बी एन शर्मा, संजीव त्यागी, लोकेश शर्मा, रजनीकांत, नीरज शर्मा, बिट्टन, पूनम गुप्ता, राकेश जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *