IIMT: नेशनल लाइब्रेरियन डे मनाया, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पुस्तकालय विभाग ने कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस मनाया। इस अवसर पर पुस्तकालय से जुड़े सभी सदस्यों ने लाइब्रेरी साइंस के जनक डॉ0 एस आर रंगनाथन जी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मिलकर लाइब्रेरी जागरूकता रैली निकाली। उसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और साथ ही साथ मीठे जल का भी वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0. देवेंद्र सिंह, विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने विद्यार्थियों की लाइब्रेरी के प्रति रुचि व लाइब्रेरी के आधुनिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 ज्योति, चंचल, प्रदीप नेगी, मोहन शाह, दिनेश, रश्मि, नीरज, अमित कुमार, नितिन, विशाल, विनोद, अनामिका, कपिल, विपिन, प्रदीप गर्ग, अरुण कुमार, अंकुर आदि व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।
आईआईएमटी स्टार्ज में अनुशासन समिति ने ली शपथ
मेरठ। आईआईएमटी स्टार्ज गंगानगर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अनुशासन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल, श्रीमति पीयांशु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्टार्ज के छात्र -छात्राओं व शिक्षिकाओं ने सामूहिक नृत्य व सामूहिक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हेड बॉय अविकजीत, हेड गर्ल सृष्टि भाटी, ऋग्वेद हाउस कैप्टन चैतन्य, यजुर्वेद हाउस कैप्टन हर्षवर्धन, सामवेद हाउस कैप्टन पीहू पुंडीर, अथर्ववेद हाउस कैप्टन मान्या, कल्चरल हेड प्रतिष्ठा श्रीवास्तव व डिसिप्लिन इंचार्ज पीयूष को मुख्य अतिथि डा0 मयंक अग्रवाल ने पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन व आईआईएमटी बोर्डिग के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।