CCSU में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत

CCSU में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत
Share

CCSU में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत, हिंदी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी, संकायाध्यक्ष कला एवम अध्यक्ष हिंदी विभाग रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेश चौहान, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय डिग्री कॉलेज, बीबीनगर एवम पूर्व छात्र हिंदी विभाग रहे। प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सेदारी करनी चाहिये इससे व्यक्तित्व का विकास होता है और सामाजिकता और व्यवहारिक्ता का ज्ञान होता है। अग्रज विद्यार्थियों को अपने अनुजों का दिशानिर्देशन तथा सहायता करनी चाहिये। मुख्यातिथि डॉ राजेश चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये समय का मूल्य समझना बहुत जरूरी है ताकि वह विकास पथ पर अग्रसर रह सकें।
डॉ राजेश चौहान ने प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी को अभिनंदन पत्र भी भेंट स्वरूप दिया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संयोजन शोध विद्यार्थियों पूजा, मोहिनी, विनय कुमार, पुष्पेंद्र, अंकिता और पूजा यादव ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एम0 ए0 द्वितीय वर्ष के छात्रों अजय और अरुण ने किया। कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र का पुरस्कार बी0 ए0 प्रथम वर्ष के छात्र नीतीश कुमार और नव प्रवेशी छात्रा का पुरस्कार एम0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी पांचाल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ आरती राणा, डॉ अंजू, डॉ विद्यासागर सिंह, डॉ प्रवीन कटारिया, डॉ यज्ञेश, दीपा, विशाल, कीर्ति,अल्तशा, अश्विनी, निकुंज, नवीन, शावेज, विवेक, अंजलि, शिवम, प्रियांश, राधा, काजल, शिवानी, केशव, जया, हिमांश, निशा, भानुप्रताप, अमित, सचिन, शान मोहम्मद, अंशिका सिंह, अनुषिता, हरिओम पांडेय, लवी, निकी, रितिका, शुभम, सृष्टि, उन्नति आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *