एम्प्रेस कोर्ट पर करोड़ों का किराया बकाया, मेरठ, सितम्बर। सरकुलर रोड, बोम्बे बाजार स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट एम्प्रेस कोर्ट का मालिकों से किराया नामा 2019 में समाप्त हो चुका है। पिछले कई महीनों से किराया भी नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर भवन स्वामियों ने करोड़ों रूपए किराया बकाया व भवन खाली करने के लिए न्यायालय में केस दर्ज कर दिया है। बताया गया है कि एम्प्रेस कोर्ट व भवन स्वामियों के मध्य 9 वर्ष के लिए किराया अनुबंध हुआ था जिसकी अवधि 17 जनवरी 2019 को समाप्त हो चुकी है। भवन स्वामियों का कहना है कि बार-बार भवन खाली करने के लिए कहा गया तो एम्प्रेस कोर्ट संचालक टाल-मटौल करते रहे। अब पिछले कई महीनों से किराया भी नहीं दे रहे थे। इसलिए भवन स्वामियों ने इनके विरूद्ध करोड़ों रूपए के किराया बकाया व भवन खाली करने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट में वाद दायर किया है। इसके चलते कभी भी एम्प्रेस कोर्ट बंद हो सकता है। बताया तो यह भी जा रहा है कि एम्प्रेस कोर्ट पर बिजली विभाग और मार्केट की भी काफी देनदारी है। यही कारण है कि एम्प्रेस कोर्ट के संचालकों द्वारा यह भी प्रयास किया गया था भवन मालिक उसे यह भवन सबलेटिंग कर दें ताकि वो इसका एक हिस्सा किसी ब्रांडेड कम्पनी को देकर अपनी कमाई कर सकंे। इससे स्पष्ट होता है कि एम्प्रेस कोर्ट के भागीदारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है, भविष्य में मार्केट को इसके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।