
IIMT के सुमित को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुमित कुमार को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा काईट कॉलेज गाजियाबाद में आयोजित भव्य समारोह में सुमित कुमार को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ओपन स्कूल के डायरेक्टर डॉ प्रभात और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर हर्षवर्धन ने शिक्षक सुमित कुमार को मिला राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, पढ़ने और पढ़ाने की नई तकनीक और छात्रों में समझ विकसित करने वाले गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुमित कुमार को पूर्व में भी अनेक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जा चुका है। मूल रूप से बिहार के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के बरोहिया गांव के निवासी गौरीशंकर ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार को सितंबर 2019 में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा इनोवेशन और रोबोटिक्स के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इंडियन एजुकेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। गरीब और अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का सराहनीय कार्य भी शिक्षक सुमित कुमार द्वारा किया जाता है। कोरोना महामारी के दौर में सुमित कुमार ने सराहनीय पहल करते हुए 10वीं व 12वीं के करीब ढाई सौ बच्चों को गणित की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की। बच्चों में शिक्षा की अलख जाग्रत रखने वाले शिक्षक सुमित कुमार के कार्यों को देखते हुए आईपीएस श्री विकास वैभव विशेष सचिव गृह विभाग, बिहार सरकार ने भी पूर्व में सम्मानित किया है। सुमित कुमार का लक्ष्य है कि वह अधिक से अधिक छात्रों को शिक्षित कर देश के विकास में योगदान देने के काबिल बनायें। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सुमित कुमार हर संभव प्रयास करने में जुटे हैं। शिक्षक सुमित कुमार की कड़ी मेहनत, छात्रों को शिक्षिक करने के प्रति उत्साह और छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिये जीवन समर्पित करने की भावना की लोग सराहना करते-करते नहीं थकते हैं। वास्तव में नये भारत को ऐसे ही शिक्षकों की आवश्यकता है जो देश के विकास में योगदान देने वाले युवाओं का निर्माण कर सके।