अपर आयुक्त से मिली राम लीला कमेटी, श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर का प्रतिनिधि मंडल मनोज गुप्ता की अध्यक्षता व मनोज कुमार खद्दर के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त ममता मालवीया से कैम्प कार्यालय में मिले। मनोज गुप्ता ने बताया कि 8 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक जिमखाना मैदान व रामलीला मैदान दिल्ली रोड में दशहरे के उत्सव पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन किया जाएगा। इसके चलते मेरठ के विभिन्न बाजारों में से अलग-अलग दिन शोभा बारात भी निकलेगी। गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 को महादेव जी की बारात दोपहर 12:00 बजे से श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा ,सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी , खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को रामचंद्र जी की बारात दोपहर 12:00 से श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ इसी मार्ग से निकलेगी। बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को बनवास पद यात्रा दोपहर 2:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से कोतवाली, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा , वैली बाजार ,लाला का बाजार, शीशमहल, सुभाष बाजार के चौराहे से भाटवाडा, नौगजा, शाहपीर गेट, सरस्वती मंदिर होते हुए सूरजकुंड पर चरण पखार लीला होगी। शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को भव्य भरत मिलाप शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर शिव बारात वाले मार्ग पर निकाली जाएगी। व्यापारी नेता विपुल सिंहल ने जानकारी दी है कि निगम प्रशासन से मांग की गयी है कि रामलीला मंचन को व्यवस्थित करने हेतु 8 अक्टूबर से 23 अक्टूबर रामलीला के दौरान जिमखाना मैदान व 24 अक्टूबर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर प्रतिदिन मोबाइल शौचालय खड़े करने की व्यवस्था ताकि रामलीला मंचन देखने आए भक्त जनों को शौच के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। दोनों मैदानों में घास काफी बड़ी हो गई है जिसको कटाये जाने की आवश्यकता है। दोनों मैदान में कुछ जगह गड्ढे हैं और कुछ जगह रोड़े पत्थर इत्यादि पड़े हुए हैं जिनकी वजह से भूमि समतल नहीं है, इन दोनों मैदानों में भूमि को समतल कराया जाए। दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर मुख्य सड़क पर अस्थाई लाइट की व्यवस्था पूर्व की भांति कराए जाए। जिमखाना मैदान व रामलीला मैदान में लीला के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएं। दोनों मैदान में हरियाली होने के कारण मच्छरों की संख्या अत्यधिक है, इनमें कंसंट्रेटेड फागिंग की व्यवस्था करा कर मच्छरों व कीड़ो से मुक्त कराया जाए। रामलीला के दौरान निकलने वाली विभिन्न शोभायात्रा के मार्ग पर चूना, पानी छिड़कना व सफाई व्यवस्था की जाए। रामलीला के दौरान निकलने वाली विभिन्न यात्राओं एवं डोले निकाले जाने मार्गो पर जहां-जहां भी सड़कें खराब है उन मार्गों पर पैच व्यवस्था करा कर सड़क ठीक हो। दशहरा पर्व पर रामलीला मैदान व उसके आसपास भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता है जिसके लिए सफाई व्यवस्था की जानी आवश्यक है। रामलीला मंचन के चलते जिमखाना मैदान व रामलीला मैदान में भक्तों के पीने के लिए पानी के टैंकर खड़े कराए जाने के लिए निवेदन किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल प्लास्टिक , विपुल सिंघल, पंकज गोयल पार्षद, अपार मेहरा, मयंक अग्रवाल, राकेश कुमार गर्ग, अनिल वर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, मनीष गुप्ता, लोकेश शर्मा, अनिरुद्ध मित्तल, शिवनीत वर्मा, अर्पित भारद्वाज, अंबुज गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।