मतदाता संघ की परशुराम जयंती, भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी मेरठ स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई एवं फलों का वितरण किया और भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला संगठन के महासचिव वैध सुरेश पुनिया ने भगवान परशुराम जी को इस सृष्टि का सबसे महान योद्धा बताया इस दौरान विरेन्द्र फौजी छुर, योगेश गोस्वामी कक्केपुर, जितेन्द्र पूनिया, जयपाल जंगेठी आदि मौजूद रहे एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने भाईचारे की मिशाल कायम करते हुये आज ही के ईद उल फितर होने के कारण कई मुस्लिम मित्रों को ईद की शुभकामनाएं दी। आदेश फौजी ने कहा कि भगवान परशुराम भगवान शंकर के अन्नय भक्त थे। इस सृष्टि में केवल परशुराम ही ऐसे थे जिन्हें भगवान शंकर से अपना शिष्ट स्वीकार किया। भगवान शंकर से ही परशुराम जी ने युद्ध विद्या एवं युद्ध कौशल सीखा। उन्होंने सृष्टि को सिखाया कि कभी भी अन्याय के सामने नहीं झुकना है। वह हमेशा ही अपने शुत्रुओं पर भारी पड़े। सभी को भगवान परशुराम से प्रेरणा लेनी चाहिए। महानगर में अन्य स्थानों पर भी परशुराम जयंती मनायी गयी। आयोजकों की ओर से इस मौके पर जयंती के आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें भगवान परशुराम के चित्र भेट स्वरूप प्रदान किए गए। परशुराम जयंती के आयोजनों की शुरूआत इस साल 2 मई से हो गयी थी। दो मई को भी अनेक स्थानों पर परशुराम जयंती मनायी गयी।