बलिदान दिवस पर बाबू गेनू का स्मरण

बलिदान दिवस पर बाबू गेनू का स्मरण
Share

बलिदान दिवस पर बाबू गेनू का स्मरण, इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ में स्वतंत्रता सैनानी बाबू गेनू  के बलिदान दिवस का आयोजन किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने बाबू गेनू को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि बाबू गेनू ने विदेशी वस्तुओं के ट्रक उतरने के कारण स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर अपने प्राणों की आहुति दे दी। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने कहा हम सभी का नैतिक धर्म है स्वदेसी वस्तुओं को अपनाने एवं विदेशी वस्तुओं का परित्याग करने की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता के लिये आये कृष्ण बघेल  ने भारतीय संस्कृति से अवगत कराया।  उन्होंने कहा भारत की संस्कृत भाषा का अन्य देशों में भी प्रचार प्रसार हो रहा है।  हमारे भारत की संस्कृति न केवल भारत में अपितु अन्य देशों में भी महत्व दिया जा रहा है ।  इसके पश्चात नगर निगम की ओर से स्वछता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण की प्रतियोगिता कराये जाने पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा कु० सरगम भारती ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 12 की कु० उज़्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  नुक्कड़ नाटक में सामूहिक रूप से विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।  प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा  ने कहा कि शासन के इस तरह के आयोजन से छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा उभर के सामने आती है।  कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती वंदना सिंह, अम्बिका देवी, मनु मावी का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *