एमडी ने देर रात बिजली घर की चेकिंग

एमडी ने देर रात बिजली घर की चेकिंग
Share

एमडी ने देर रात बिजली घर की चेकिंग,  मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्थित मुख्यालय  पीवीवीएनएल की एमडी चैत्रा वी बिजली वितरण व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। सर्दी की परवाह न करते हुए वह देर रात अचानक बिजलीघर के निरीक्षण को पहुंची। उन्होंने  देर रात  बिजलीघर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।   पंचायत सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के उपरान्त देर रात प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी., श्री संजय जैन निदेशक(वाणिज्य),  एन0 के0 मिश्रा निदेशक(तकनीकी) ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड बुलन्दशहर के यमुना बिजलीघर में स्वच्छता सहित विभिन्न गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होनें बिजलीघर परिसर बिजलीघर यार्ड पर विभिन्न व्यवस्था देखी। प्रबन्ध निदेशक ने कहा पश्चिमांचल के समस्त 14 जनपदों में बिजलीघर को स्वच्छ रखनें पर विशेष ध्यान रखा जाए। बिजलीघरों पर आवश्यक अभिलेख जैसे विद्युत आपूर्ति रजिस्टर, लोग बुक, शिकायत रजिस्टर आदि मेंटेन किए जाए। बिजलीघर एवं बिजलीघर यार्ड की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली घर पर रखे उपकरणों जैसे फायर एक्सटिंगुइशर, की समय-समय पर रिफिलिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए विद्युत ट्रांसफॅार्मर की मेंटेनेंस सुनिश्चित की जाए। उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें कहा विद्युत व्यवधान होने पर उन्हें तत्काल अटेंड कर विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए। निरीक्षण के दौरान श्री ए0के0 जायसवाल मुख्य अभियन्ता बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *