श्री श्याम वंदना महोत्सव 8 को, श्री श्याम भक्ति रस सेवा समिति कंकर खेड़ा मेरठ द्वारा श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन कंकर खेड़ा दाँतल जटोली रोड स्थित इशिका फ़ार्म हाउस के बराबर वाले ग्राउंड में 8 मई को होगा। शनिवार को आयोजन समिति द्वारा प्रेस वार्ता करके जानकारी दी गयी। महोत्सव के उद्घाटनकर्ता संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया कि आयोजन में मुख्य अथिति प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटिक , सोमेंद्र तोमर एवं विधायक अमित अग्रवाल रहेंगे। मुख्य रूप से खाटू श्याम जी का गुणगान करने के लिए खलिलाबाद से हरमिंदर सिंह रोमी, जयपुर से उमा लहरी, गुरुग्राम से शुभम ठाकरान एवं दिल्ली के प्रमोद अग्रवाल आ रहे हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष रूप से लाईट की सजावट ग्राउंड एवं रास्ते पर की गयी ह। कार्यकर्म के दोरान सभी भक्तों पर इत्र का छिड़काव भी किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुधीर मित्तल ने बताया की कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी हो गयी ह। झांकी विशेष रूप से दिल्ली व जयपुर से बुलाई गयी है। यह इस वर्ष 10 वा वार्षिक महोत्सव ह। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण नहि हो पाया था। इस वर्ष भव्यता के साथ आयोजन होगा। इस अवसर पर नीरज मित्तल, पार्षद राजेश खन्ना, सुधीर मित्तल, रतन गर्ग, विपिन जुलका, निशांक गर्ग, अश्वनी गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, राजन मित्तल, सोनू गुप्ता, मुकेश केशरवानी, पवन मित्तल, सनी पचोरि, हर्ष चौधरी, मिंटू गर्ग, सुरेश मांगलिक आदि उपस्थित रहे। निशांक गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम बेहद शानदार होगा। इसके लिए आयोजन से जुड़े तमाम लोग अपनी ओर से प्रयास में लगे थे। उनके प्रयास पूरी तरह से सफल हो गए हैं। इस बार का यह आयोजन देखन दिखाने लायक होगा। हालांकि इससे पूर्व जब भी इस प्रकार के आयोजन किए गए हैें सभी शानदार रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है इस इस बार श्याम के दिवानों का यह आयोजन अनोखा होने जा रहा है।