शंकराचार्य की जयंती पर समारोह, आदि गुरू शंकराचार्य की जयंती पर मेरठ के मऊखास नंगलामल स्थित आदि गुरू शंकराचार्य ट्रस्ट की ओर से समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विजय पाल तोमर रहे। इस मौके पर भाजपा की जिला इकाई के महामंत्री भवंर सिंह के अलावा कई अन्य गणमान्य नागरिक व साधु संत भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विजय पाल तोमर ने आदि गुरू शंकराचार्य के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्हें इस विश्व का महान पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि जितने भी संत महात्मा हुए हैं आदि शुरू शंकराचार्य का सभी अनुसरण करते हैं। आदि गुरू शंकराचार्य ने सतातन परंपरा को मजबूती प्रदान की तथा धर्म के लिए कार्य किए। राज्यसभा सांसद विजय पाल तोमर ने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य ने इस दुनिया को इंसानियत व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने ऊंच नीच व छूआछूत के भेदभाव को मिटाने का काम किया। आदि गुरू शंकराचार्य केवल हम भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने तमाम स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने धर्म स्थापना के लिए काफी कार्य किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा विजयपाल तोमर के अलावा, भाजपा के जिला महामंत्री भंवर सिंह, नरेन्द्र चौहान राष्ट्रीय मंत्री भारत तिब्बत समन्वय संघ, राहुल चौहान, सचिन तोमर, मोहन तोमर, सचिन तोमर, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा माेर्चा करण तोमर आदि भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत दीपक ज्ञानानंद, संजीव त्यागी, प्रदीप तोमर, पीयूष पराशर व चंद्रानी ने किया।