RSS से जुड़े छात्र का गोली लगा शव मिला, मेरठ के सरुरपुर के मैनापूठी के जंगलों से आरएसएस से जुडेÞ एक छात्र का गोली मिला शव बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है। मामला आरएसएस से जुड़ा होने व घरेलू बैक ग्राउंड ठीकठाक होने के चलते इसको हाइप्रोफाइल माना जा रहा है। वारदात हत्या की है या आत्महत्या की, इसको लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से कन्नी काट रही है। दोनों ही लाइनों पर जांच की बात पुलिस कह रही है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से मौत की सही वजह पता चल सकेगी। वैसे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या लग रहा है। यह भी पता चला है कि मृतक परिवार का इलकौलता पुत्र था। वहीं इकलौते पुत्र का गोली लगा शव मिलने की सूचना पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। देर रात तक पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर घटना की छानबीन के लिए जुटी हुई थी।
मंगलवार की देर शाम लगभग 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मैनापूठी गांव के जंगल में एक युवक का गोली लगा हुआ शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां ईख के खेत की डोल पर एक शव पड़ा हुआ मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। मृतक की शिनाख्त उत्तम (18) पुत्र मनोज निवासी मैंनापूठी के रूप में की गई। उत्तम का शव गोली लगा हुआ पड़ा मिला है और भेजा उड़ा हुआ था। मौके पर तमंचा भी बरामद हुआ है। सीओ सरधना संजय जायसवाल भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से बातचीत की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड ने बताया कि मृतक उत्तम अपने पिता मनोज का इकलौता बेटा था तथा सरधना के द्रौण पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र था। मृतक की दो बहनें संजना और शिवानी है। दोनों बहनों के इकलौते भाई की मौत पर मां नीरज और पिता मनोज का भी रोकर बुरा हाल बना हुआ था। फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या के मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी में अभी सामने आया है कि मृतक उत्तम आरएसएस का शाखा खंड शिक्षक प्रमुख भी था।
क्या बोले अधिकारी
घटना के संबंध में सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला लग रहा है। सीओ के मुताबिक युवक ने खड़े होकर खुद को पहले गोली मारी और फिर तमंचा बराबर में रखा। जिसके बाद वहीं भेजा उड़ने के कारण ढेर हो गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड ने बताया कि युवक के कुछ मानसिक परेशानी में चल रहा था तथा परिजनों के मुताबिक इसका ट्रीटमेंट भी चल रहा है। इसे लेकर वह डिप्रेशन में था प्रथम दृष्टा सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण पता चल सकेगा। पृथ्य दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है।
क्या बोले परिजन
वहीं दूसरी और मृतक के परिवार वालों ने किसी रंजिश से साफ इनकार किया है। मृतक के पिता और चाचा का कहना है कि उनके जैसे कोई रंजिश नहीं थी और उनका इकलौता बेटा होनहार और 12 वीं का छात्र था।