पीएफआई: दबिशें-तीन और दबोचे

पीएफआई: दबिशें-तीन और दबोचे
Share

पीएफआई: दबिशें-तीन और दबोचे, सुरक्षा एवं जांच ऐजेन्सियों को पीएफआई के सदस्यों का धरपकड़ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। पांच दिन में पीएफआई के अब तक सात सदस्य दबाेचे जा चुके हैं। मेरठ ही नहीं दिल्ली से सटे वेस्ट यूपी के सहारपुर समेत कई जनपदों में पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ का अभियान जारी है। हालांकि जहां तक अधिकारियों की बात है तो वो खुलकर कुछ भी कहने से अभी परहेज बरत रहे हैं। केवल इतना ही बताया गया है कि बरामदगी के नाम पर कुछ साहित्य मिला है। इस बीच जानकारी मिली है कि पीएफआई के नाम जो गिरफ्तारियां की गई हैं उनकी एटीएस व नई दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ऐजेन्सियों को भी अवगत करा दिया गया है।  दो दिन पहले पकड़े गए पीएफआइ के चार सदस्यों से उक्त तीनों आरोपितों का जुड़ाव माना जा रहा है। उनकी पूछताछ में ही इनके नाम सामने आए थे। मंगलवार को एटीएस की टीम ने एक साथ दो स्थानों पर छापामारी की। एटीएस ने लिसाड़ीगेट के न्यू इस्लाम नगर निवासी फुरकान और को पकड़ लिया है। उसे सीओ आफिस में लाकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि फुरकान काफी दिनों से पीएफआइ से जुड़ा हुआ है। सीएए की हिंसा में भी फुरकान नामजद किया गया है। उसके अलावा एटीएस की टीम ने सरूरपुर के हर्रा निवासी फहीम को पकड़ा था। फहीम से भी एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। उसके बाद टीम ने खरखौदा के असलीम कालोनी से अब्दुल वासिद को पकड़ा है। तीनों आरोपितों को पकड़कर एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पीएफआइ से जुड़े लोगों को पकड़ने की कार्रवाई एटीएस की टीम कर रही है। उसके साथ पुलिस भी सहयोग कर रही है। पकड़े गए पीएफआइ के सदस्यों से सामान बरामदगी की जा रही है। वहीं, बुलंदशहर से एक वकील और शामली के कैराना के पावटी गांव से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *