कुछ तो शर्म करें अफसर-धूप में मां-बाप

कुछ तो शर्म करें अफसर-धूप में मां-बाप
Share

 

कुछ तो शर्म करें अफसर-धूप में मां-बाप,  चालिस डिग्री से ज्यादा का पारा। आसमान से बरसती आग और बच्चों के दाखिले के लिए धूप में बैठने को मजबूर माता-पिता। ऐसे अफसरों को निर्लज ना कहें तो क्या कहें। लगता है कि इनकी आंखों में शर्म बाकि ना ही रही है। वर्ना क्या मजाल जो कानून होते हुए भी स्कूल वाले दाखिलों से मना करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाएं। कमी केवल और केवल अफसरों की है। अफसर जरा सोचकर देखे कि जिस परेशानी से ये माता पिता गुजर रहे है उस परेशानी से अपने बच्चों के लिए इन्हे गुजरना पड़े तो क्या हो। क्यों कि याद रखे यह रूतबा और कुर्सी कभी भी हमेशा किसी के साथ नहीं रहती है।

40 डिग्री तापमान की तपती गर्मी में आरटीई के दाखिलों की जद्दोजहद दाखिलों के लिए अभिभावक पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे दरआसल में  निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत चयनित बच्चो के अभिभावक आज पहले अपर जिला अधिकारी नगर के कार्यालय पहुंचे जहां से उन्हे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस भेज दिया गया जब अभिभावक 40 डिग्री तापमान की तपती दोपहरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया की आज बीएसए उपस्थित नहीं है जिसके बाद अकैडमिक रिसोर्स पर्सन के रूप में पिछले कई सालों से आरटीई के दाखिलों की लीपा पोती कर रहे शरद भारती से पेरेंट्स की वार्ता हुई तो उन्होंने बात खंड शिक्षा अधिकारी पर डाल दी कुल मिलाकर अभिभावकों को आज भी दाखिले के नाम पर निराशा ही हाथ लगी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और आरटीई के प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया की अभिभावकों का कहना है की डीपीएस स्कूल सिद्धार्थ विहार द्वारा हमसे शपथ पत्र के साथ पेन कार्ड मांगा जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है साथ ही डीपीएस लोनी नया नाम श्री राम यूनिवर्सल स्कूल एवम सेंट थामस स्कूल द्वारा भी दाखिले नही देने के लिए तरह तरह के रोड़े अटकाए जा रहे है इसी तरह जिले के अन्य स्कूल भी अभिभावकों को दाखिले के नाम पर बैंक स्टेटमेंट और अनावश्यक कागजात मांग कर प्रताड़ित कर रहे है हमे ऐसा लगता है की जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय अभिभावकों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है कही ऐसा ना हो की अभिभावकों के धैर्य का बांध टूट जाए और वो सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो जाए और अगर ऐसा हुआ तो इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी इस मौके पर विकास कुमार , अनिल , प्रदीप , राहुल कुमार , विकास मावी, सुषमा , बबीता, राजन ,रवि आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *