जीपीए छात्राओं पर सख्ती के समर्थन में

जीपीए छात्राओं पर सख्ती के समर्थन में
Share

जीपीए छात्राओं पर सख्ती के समर्थन में, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने बाल आयोग के स्कूल ड्रेस में छात्रो के मॉल , पार्क में एंट्री पर रोक के आदेश का किया स्वागत जिला प्रशासन सख्ती से कराए बाल आयोग के आदेश का पालन – जीपीए-शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा स्कूल समय मे छात्र – छत्राओ के स्कूल ड्रेस पहनकर मॉल – रेस्टोरेंट एवम पार्क जैसे सर्जवनिक जगहों पर जाने से रोक लगाने के निर्णय का स्वागत किया है यहां आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने यूपी में रेस्टोरेंट , पार्क , माल जैसे सार्वजनिक स्थलो पर स्कूल यूनिफॉर्म में विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजकर निर्देश दिए है बाल आयोग द्वारा सभी प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो से सात दिन के अंदर इस आदेश पर कार्यवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई है
बाल आयोग की सदस्य डॉ शुचिता चतुर्वेदी द्वारा 21 जुलाई को यह पत्र प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को लिखा गया है पत्र में आयोग की सदस्य द्वारा कहा गया है कि राज्य बाल सरक्षण आयोग को बाल सरंक्षण और अधिकार से संबंधित मामलों की मॉनिटरिंग करते हुये उचित कार्यवाही करने का अधिकार प्राप्त है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि अक्सर हम सभी देखते है कि स्कूलो में पढ़ने बाले छात्र – छात्राएं स्कूल न जाकर अन्य सार्वजनिक जगहों जैसे मॉल , पार्क रेस्टोरेंट में जाकर अपना समय बिताते है जबकिं अभिभावक सोचते है कि उनके बच्चे स्कूल गये है ऐसे में बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की सम्भवना बनी रहती है इसे रोकने के लिए बाल आयोग ने जो कदम उठाए है जीपीए उसका स्वागत करती है साथ ही आयोग एवम जिला प्रशासन से निवेदन भी करती है आदेश केवल फाइलों की शोभा न बढ़ाये बल्कि इन आदेशों को प्रदेश के प्रत्येक जिले में सख्ती से लागू करवाते हुये एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया जाये । आदेश तालिबानी हैं, लेकिन जीपीए साथ है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *