रक्त दान है काम महान-नौसरान, मेरठ के सीनियर डा. अनिल नौसरान ने कहा है कि रक्तदान तो दुनिया का सबसे महान काम है। ये वो काम है जिससे ईश्वर प्रसन्न होते हैं। ऐसा महान पुण्य कार्य जिसका फल जन्मों जन्मों तक मिलता है। यह इंसानियत का पैगाम देता है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर अधिक से अधिक स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य व अपनी सामाजिक जिम्मेदारी व नागरिक दायित्व को समझते हुए तनिष्क नौसरान अपने तीन दोस्तों कृष्णा, सुवन व सात्विक धून के साथ मिलकर जीवांश ब्लड बैंक शास्त्री नगर पर स्वैच्छिक रक्तदान किया।तनिष्क नौसरान का यह तीसरा रक्तदान है। सभी दोस्तों ने उम्मीद करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर किसी अनजान को जीवन दान करने में अपना योगदान आवश्यक करेंगे। ब्लड बैंक की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र व घड़ी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंकुश चौधरी अक्षय और अर्शी का सहयोग रहा।