डा. वाजेपयी पहुंचे तो दो मिनट में हो गया काम, नगर निगम मेरठ कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर दुकान खोलकर बैठे कर्मचारी जिस काम के लिए छह माह से आवेदक को चक्कर कटा रहे थे, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के पहुंचने के बाद वो काम महज दो मिनट में हो गया। हमेशा की तरह डा. वाजपेयी बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक नगर निगम जा पहुंचे। जहां जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनते हैं वह सीधे वहीं पहुंच गए। उन्हें देखा तो परेशान लोगाें की जान में जान आयी। उनका कहना था कि अब काम हो जाएगा और हुआ भी ठीक वैसा ही। एक शख्स ने बताया कि वह छह माह से यहां चक्कर काट रहा है, लेकिन उसका काम करने देने को तैयार नहीं थे। जब आज डा. वाजपेयी पहुंचे तो दो मिनट मे उसके प्रमाण पत्र का प्रिंट निकाल कर दे दिया। वैसे राज्यसभा सांसद के यहां आने की मुख्य वजह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले स्टाफ के द्वारा एक फौजी की पिटाई की घटना है। उन्होंने इसको लेकर निगम के अफसरों व स्टाफ को जमकर लताड़ भी लगायी और कहा कि यह दुख की बात है कि देश की सीमाओं के लिए बलिदान देने वाले फौजी के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि काम नहीं कर सकते तो फिर इस्तीफा दे दें। यहां रहना होगा तो काम तो करना होगा। लोगों को यहां परेशानी में भटकते देख डा. वाजपेयी बेहद गुस्से में नजर आए।