अंकित की दो टूक छेड़खानी पर नहीं रहेंगे चुप

अंकित की दो टूक छेड़खानी पर नहीं रहेंगे चुप
Share

अंकित की दो टूक छेड़खानी पर नहीं रहेंगे चुप,  मेरठ सिविल लाइन के सूरजकुंड इलाके में संप्रदाय विशेष के लोग अवैध कब्जे ही नहीं कर रहे हैं बल्कि छेड़खानी की घटनाएं भी वहां लगातार बढ़ रही हैं। कई बार अराजकता सरीखे हालात हो जाते हैं। इस मामले को भाजपा के युवा नेता अंकित चौधरी ने शुक्रवार को सीओ सिविल लाइन से मुलाकात की। उनसे हालात सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने कार्रवाई में देर की तो उचित नहीं होगा। सीओ ने कार्रवाई की बात कही है। शुक्रवार को भाजपा नेता अंकित चौधरी ने पुलिस अफसरों से मिलकर नाराजगी जताई। उनका आरोप था कि बाजार का दायरा बढ़ता जा रहा है और जनता परेशान हो रही है। चौकाने वाली बात यह है कि अफसरों को भनक तक नहीं है। उन्होंने सीओ सिविल लाइन को एक ज्ञापन भी सौंपा।
भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि चाट बाजार का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इससे जाम की स्थिति विकट होने लगी है और खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्किट हो या फिर सूरजकुंड पार्क, दोनों ही जगह आने वालों को काफी परेशानी होती है। पिछले कुछ दिन से इस बाजार में कपड़े बेचने वालों ने दस्तक दी है। इसके बाद से लगातार बाजार का दायरा बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। भाजपा नेता ने कहा कि कुछ समय पहले तक इस बाजार में गिनती की दुकानें थी। अब हालात एकदम विपरीत हैं। शाम को यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यहां दुकान लगवाने का काम कौन कर रहा है, किसकी अनुमति से सड़क पर कब्जा किया जा रहा है। अतिक्रमण होने के बावजूद किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्रीय थाना पुलिस भी इस ओर से बेखबर बैठी है। उन्होंने सीओ को ज्ञापन देकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई और अवैध दुकानों को हटवाए जाने की मांग की। सीओ अभिषेक तिवारी ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन रतनश सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सौरभ पंडित, शेखर चौधरी, रजत पालीवाल, नित्यम राजपूत, हर्ष पंडित, साहिल, कपिल, रोहताश शर्मा, अमन शर्मा, अमित वर्मा, तनु कश्यप, विवेक आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *