CCSU कुलपति ने खिलाड़ियों का किया स्वागत, खेलो इंडिया खेलों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम का डंका बजाने वाले तमाम खिलाड़ियों का सीसीयूएस यूनिवर्सिटी की वीसी ने शानदार स्वागत किया। स्पोर्टस आफिर व सेक्रेटरी स्पोर्टस काउंसिल गुलाब सिंह रूहेला ने बताया कि सीसीएसयू के 44 खिलाड़ियों ने खेलों इंडिया खेलों में प्रतिभाग किया था। हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्ग में 14 पदक जीते। ये सभी खिलाड़ी बुधवार को जब चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे तो विश्विवद्यालय प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत किया। कुलपति व यूनिवर्सिटी के खेल प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी व कोच इस मौके पर मौजूद थे। कुलपति ने यूनिवर्सिटी का नाम ऊंचा करने वाले सभी खिलाड़ियों का मुंह भी मीठा कराया तथा आगे और भी बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणाा दी।
सीडीओ के प्रयास से मिला पुस्तकालय
आओ किसी को बुक पहुंचाए एक नई जिंदगी बनाएं _ मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्री शशांक चौधरी जी (आई ए एस) द्वारा ग्राम पंचायत मै लाइब्रेरी शुरू करवाई हुई है, उन्ही में समाज और स्कूल से एकत्रित की हुई की किताबें भेजने का कार्य आज उनके कार्यालय से शुरू हुआ ,आज सीडीओ मेरठ श्री शशांक चौधरी जी ने बी डी ओ मवाना श्री अमरीश शर्मा को बुक सैट देकर प्रारंभ किया, आज बारह ब्लॉक में सभी बी डी ओ को लगभग चालीस सैट दिए गए, सभी सैट में लगभग 50 किताबे दी गई जिनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें और स्कूल से संबंधित किताबे हैं। इस कार्यक्रम में सभी बी डी ओ, बुक बैंक कॉर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल और संजय कुमार शर्मा मौजूद रहे। इस सारे काम व प्रयास में सबसे ज्यादा सराहनीय कार्य अमित कुमार अग्रवाल का रहा। सभी ने उनके प्रयास काे सराहा है। हालांकि अमित कुमार अग्रवाल का कहना है कि गांव के बच्चों को लाइब्रेरी मिलना बड़ी बात है यह सब सीडीओ शशांक चौधरी के बगैर संभव नहीं था।