अफसरों की चुप्पी से दे रही मौत को दावत

अफसरों की चुप्पी से दे रही मौत को दावत
Share

अफसरों की चुप्पी से दे रही मौत को दावत, -सपा विधायक अतुल प्रधान ने बोला पावर चीफ के आॅफिस पर धाबा- मेरठ/ महानगर में जगह-जगह झूलती हाइटेंशन की तारें और जर्जर बिजली के खंबे हादसों को दावत दे रहे हैं। इनकी वजह से लगातार हादसे हो रही हैं। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के लिसाड़ी रोड पर सड़क किनारे लगा जर्जर खंबा चलते ट्रक पर जा गिरा। परिणाम स्वरूप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खंबे गिरने से अचानक हाइटेंशन लाइनों से निकली चिंगारियों से कई लोग झुलसने से बाल-बाल बेच। इलाके में हड़कंप मचा रहा। वहां भगदड़ मच गयी। इसके अलाव लावड में घर के ऊपर झूल रही हाइटेंशन की चपेट में आकर दो साल की मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गयी। उसका एक हाथ खराब हो गया है। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद पावर अफसर बजाए इन खामियों को दूर करने के हादसों का तमाश देख रहे हैं। उन्हें ड्यटी याद दिलाने के लिए सोमवार को सपा विधायक अतुल प्रधान ने पावर चीफ (मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण) सुशील कुमार के आॅफिस पर धाबा बोल दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि 15 दिन में यदि तमाम शिकायतों को यदि दूर नहीं किया गया तो लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं।


बिजली कटौती बनी है मुसीबत
विधायक ने चीफ के बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है। घरों पर लटक रही हाईटेंशन तारों से हादसे हे रहे हैं। एबीसी केबल जलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लोड अधिक होने की वजह से आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। कई इलाकों में पोल नहीं हैं जिसकी वजह से लोग बिजली के कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। इसके अलावा स्मार्ट मीटर जंप मा रहे हैं। विधायक के आने की सूचना पहले से थी इसलिए चीफ ने अपने तमाम मातहत बुलाए हुए थे। बिंदुबार समस्या को लेकर मातहतों से जब सवाल किया तो बंगले झांगने लगे। विधायक ने कहा कि पंद्रह दिन का समय दे रहा हूं या तो काम ठीक करो वर्ना बोरिया बिस्तर बांध लो। उन्होंने उन तमाम इलाकों के गिनाया जहां समस्या अधिक है
इस मौके पर बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र से लोग पावर मुख्यालय विक्टोरिया पार्क पहुंचे थे इनमें अलीशाह, मेहराज, ब्रजमोहन चौधरी, हरिओम प्रधान, अंकित पाल प्रधान, गजेन्द्र सिंह प्रधान, गुलबीर प्रधान, कुलदीप प्रधान, शकील चेयरमैन, आफताब अंसारी, योगेश प्रधान, अभय राम सैनी पूर्व प्रधान, बबली प्रधान, दीपक प्रधान, बाबर प्रधान, सूरज मल जाट प्रधान, बुध प्रकाश जाटव प्रधान, अर्जुन जाटव प्रधान, तहसीन प्रधान, प्रणित कश्यप, निच्छतर, मोहित तोमर सभासद, वकार फरीदी सभासद, मिन्टू जाटव सभासद आदि भी मौजूद रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *