RTI एक्टिविस्ट के घर चढ़ाई, डिफैंस मिनिस्ट्री से आयी जांच में अपनी गर्दन फंसते देखकर कैंट बोर्ड प्रशासन ने बजाए कार्रवाई कर मिनिस्ट्री के अफसरों में अपनी स्थित को साफ करने उल्टे शिकायत करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट के मकान पर अवैध निर्माण व कब्जे के आरोपियों की भीड़ से धाबा बुलवा दिया। यह पूरा मामला भाजपा नेता व आरटीआई एक्टिविस्ट मेरठ कैंट के लालकुर्ती थाना के आदर्शनगर निवासी पुनीत शर्मा से जुड़ा है। पुनीत शर्मा ने कैंट प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हुए अवैध निर्माणों की शिकात डिफैंस मिनिस्ट्री में की थी। इस शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मिनिस्ट्री ने कैंट बोर्ड प्रशासन के अफसरों से स्पष्टीकरण मांग लिया। मिनिस्ट्री से आए पत्र ने कैंट बोर्ड प्रशासन खासतौर से अवैध निर्माण व कब्जों केे लिए जिन्हें जिम्मेदार समझा जा रहा है, ऐसे अफसरों में हड़कंप मच गया। पत्र आने के बाद आनन-फानन में अवैध निर्माणों को लेकर नोटिस जारी कर दिए गए। जिन्हें अवैध निर्माण तोड़ने के नोटिस जारी किए गए वो तमाम लोग हो हल्ला मचाते हुए कैंट बोर्ड आ धमके।उनका कहना था कि अरसे से उनका निर्माण है। इस निर्माण की एवज में वो लोग कैंट बोर्ड के ऐरिया स्टाफ को अच्छी खासी रकम भी दे चुके हैं। जब इस निर्माण कराने के नाम पर कैंट का एरिया स्टाफ रकम ऐंठ चुका है तो फिर उनके निर्माण क्यों तोड़े जा रहे हैं। किस कारण से उन्हे नोटिस भेजे गए हैं। हंगामा रहे लोगों काे बताया गया कि इस सारे फसाद की जड़ मिनिस्ट्री में की गयी शिाकायत है। यह शिकायत भाजपा नेता पुनीत शर्मा ने की है। उसी से जाकर सवाल पूछो। दअरसल कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने जानबूझ कर इस भीड़ के गुस्से को पुनीत शर्मा की ओर डाइवर्ट कर दिया। बस फिर क्या था, पचास साठ लोगों की भीड़ आदर्शनगर निवासी पुनीत के मकान पर आ धमकी। वहां हो हल्ला किया जाने लगा। मामला बढ़ा तो पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाया।