जीपीए का तेजी से बढ़ रहा कुनवा

जीपीए का तेजी से बढ़ रहा कुनवा
Share

जीपीए का तेजी से बढ़ रहा कुनवा, गाजियाबाद पेरेंट एसोसिएशन का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके कुनवे में तमाम अच्छे लोग जुड़ रहे हैं।  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर प्रखरता से आवाज उठाने और प्रदेश के अभिभावको को एकजुट करने की रणनीति पर मीटिंग आयोजित की गई लगभग 3 घन्टे चली कोर कमेटी की मीटिंग में अहम निर्णय लिये गये जिसमे अभिभावको ,छात्र – छत्राओ के हितों की रक्षा करने , निजी स्कूलों की मनमानियों पर रोक , शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण पर रोक , प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने , प्रदेश के निजी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लगाने , प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत चयनित बच्चों के एडमिसीन सुनिश्चित करने , आगामी 5 जून को वृक्षारोपण दिवस पर पौधे लगाने , प्रदेश के अभिभावको को बड़े स्तर पर एक जुट करने , प्रदेश के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने एवम शिक्षा के मुद्दे पर सरकार के निरन्तर उदासीन रवैये पर आंदोलनों की गति बढ़ाने एवम राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तर पर संस्था का विस्तार करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई जो आगामी दिनो मे धरातल पर फलीभूत होते दिखाई देंगे हम सभी जानते है कि गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार अभिभावको की आवाज सरकार तक प्रखरता से पहुँचा रही है संस्था द्वारा निरन्तर , आंदोलन , विभिन्न प्रकार के प्रोटेस्ट , ज्ञापन , सोशल मीडिया के शसक्त माध्य्म ट्विट्टर द्वारा सरकार में बैठे नीतिनिर्धारकों तक आवाज पहुँचाकर समस्या के समाधान का भरकश प्रयत्न किये जा रहे है मीटिंग में सीमा त्यागी , मनोज शर्मा , अनिल सिंह , डॉ राजीव , यशपाल भाटी , नवीन राठौर , जसवीर रावत , संदीप शर्मा , विशाल चौबे , नरेश कसोना ,अमित चौधरी , पारस चौधरी , कौशल ठाकुर,  कौशलेंद्र सिंह आदि सदस्य शामिल हुये । सभी ने जीपीए को आगे बढाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जीपीए बहुत अच्छा काम कर रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *