छात्राओं ने बांटा मीठा शीतल जल

छात्राओं ने बांटा मीठा शीतल जल
Share

छात्राओं ने बांटा मीठा शीतल जल, मेरठ जनपद ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के सबसे प्रतिष्ठित व पुराने स्कूलों में शामिल चावली देवी इंटर कालेज ब्रहमपुरी की छात्राओं ने इस जानलेवा गर्मी में सामाजिक सरोकारों का पालन करते हुए मंगलवार को राहगिरों को शीतल जल बांटा। पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में जानलेवा गर्मी पर रही है। खाल झुसा देने वाली गर्मी के इस मौसम में लोगों को खास कर उन्हें जो मेहनत मशक्कत कर दिन भर इधर से उधर भाग दौड‍़ करते हैं, इस मौसम में उनके लिए शीतल जल वो यदि मीठा शीतल जल हो तो वह किसी अमृत के सक नहीं होता। ऐसे ही अमृत स्वरूप जल को राहगीरों को पिलाने का काम चावली देवी कन्या इंटर कालेज ब्रहमपुरी मेरठ की छात्राओं ने गर्मी की परवाह न करते हुए किया। छात्राओं की इस शीतल जल सेवा से सड़क से गुजरने वाले राहगीरों की प्यास ही नहीं बुझी बल्कि चावली देवी कन्या इंटर कालेज के इस प्रयास को उन्होंने शानदार भी बताया। अनेक लोगों ने कहा कि यह शानदार सेवा भाव है। हालांकि अब कम शिक्षण संस्थाएं ही ऐसा करती हैं। लेकिन चावली देवी इंटर कालेज का कार्य बेहद सराहनीय है।

हर साल जल सेवा

छात्राओं की जल सेवा में सहयोग के लिए इस मौके पर चावली देवी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं के साथ टीचर कोमल, करूणा गौतम, कविता सिंह, वांछा दीक्षित ने बताया कि गर्मी के मौसम में हर साल जल सेवा की जाती है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ चावली देवी कन्या इंटर कालेज ब्रहमपुरी मेरठ मानवायी व सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इस पुण्य कार्य में शामिल होने वाली छात्राओं में कक्षा 12 की भावना, वंशिका, राधा, स्नेहा, ज्योति, कक्षा-9वीं की अनन्या, वर्षा, सिमरन, प्राची व भूमिका भी शामिल रहीं। यह सारा कार्य प्रधानाचार्या डा. नीलम सिंह की प्रेरणा से ही संभव हो सका है। डा. नीलम सिंह शिक्षा के प्रचार के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी स्कूल की छात्राओं को जागरूक करने का काम कररही हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *