मेरठ के कांग्रेसियों ने किया नमन

Share

मेरठ के कांग्रेसियों ने किया नमन, मेरठ 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के संयोजन में बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम में मनाया गया कार्यक्रम के बाद शहर मे प्रभात फेरी निकाली गई।  गांधी आश्रम पर कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भी माल्यार्पण करके श्रद्धांजली अर्पित की गई।  गांधी आश्रम परिवार के सदस्यो ने अपने परिवारो के साथ बढ़ चढ़कर के हिस्सेदारी की जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा की किसी भी कीमत पर आज गांधी जयंती पर सभी कांग्रेस जन ये प्रण लेते है की किसी भी कीमत पर भूमाफियाओं को गांधी आश्रम की भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे सरकार के लोगो से मिलीभगत कर भूमाफिया गांधी आश्रम पर कब्जा करना चाहते है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । मेरठ के लिए यह गौरव व सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अनेक बार मेरठ आए, मेरठ का इतिहास उनकी यादों को अपने अंदर समाये हुए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह जैसे अनमोल विचारों के साथ यात्राओं का महत्व समझाया था। वे मानते थे कि अपनी जनता का दुख दर्द समझने के लिए उनके बीच जाना और उन्हें समझना अत्यंत आवश्यक है। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद गांधी जी ने पूरे भारत की यात्रा की। चंपारण सत्याग्रह, दांडी मार्च और नोआखली के अलावा भी गांधी जी पूरे जीवन यात्राएं करते रहे। कहते हैं कि अपनी पूरी जिंदगी में बापू हर दिन औसतन 18 किलोमीटर पैदल चले। इतनी यात्रा में वे दो बार धरती का चक्कर लगा सकते थे। गांधी जी की हर यात्रा या कहें उनकी संपूर्ण जीवन यात्रा का संदेश था- प्रेम, शांति, सद्भाव, स्वतंत्रता, समानता, स्वावलंबन और स्वाभिमान। आज जब हर दिन समाज को बांटने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, तब इन विचारों को साकार करना ही देश के प्रति सच्चा कर्तव्य है और यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम मे बाबू चमन लाल, धूम सिंह गुर्जर, महेश पंत चंद्रशेखर गुप्ता ,हरीश त्यागी,विनोद सोनकर,तेजपाल डाबका ,अनंत देव कौशिक, प्रेमचंद, भोला यादव, अमित गोयल,सत्यप्रकाश शर्मा,नवीन गुर्जर,सुमित विकल,महेंद्र गुर्जर, सोनू प्रजापति,सरताज चौधरी,अनिल प्रेमी, नईम राणा , नसीम राजपूत, समसुद्दीन चौधरी, दयाचंद जाटव, इरशाद अंसारी, केडी शर्मा,सबिला खान, फरहान चौधरी, टीकम आदि भी मौजूद रहे।

 

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *