घर से निकले जरा संभल कर! दशहरा है

घर से निकले जरा संभल कर! दशहरा है
Share

घर से निकले जरा संभल कर! दशहरा है, मेरठ/ दशहरा आयोजन के मददे नजर टैफिक पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। एसपी टैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने लोगों से आग्रह किया है कि रूट डायवर्जन के अनुसार ही अपने आने जाने का रास्ता चुने और परेशानी से खुद भी बचें और लोगों को भी बचाएं। शहर में कल दशहरे पर रूट डायवर्ट किया गया है। यहां विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेलों को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है। दोपहर 12 बजे के बाद शहर के भीतर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। रात एक बजे तक व्यवस्था प्रभावी रहेगी।  प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने बताया कि दशहरा पर शहर में रामलीला ग्राउंड दिल्ली रोड, भैंसाली ग्राउंड शहीद स्मारक, जेलचुंगी चौराहा और सूरजकुंड पार्क में दशहरा मेला का आयोजन होता है। काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है। दशहरा वाले दिन दोपहर 12 बजे से रात एक बजे तक यह रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस दौरान दिल्ली की ओर से भैंसाली बस अड्डे पर आने वाली रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेन्ज एक्सप्रेस वे से बागपत बाइपास चौराहा, शोभापुर चौराहा, कंकरखेड़ा बाइपास चौराहा से कंकरखेड़ा रेलवे ओवर ब्रिज होकर जीरोमाइल से बेगमपुल होते हुए बस अड्डे पर पहुंचेंगी। मुजफ्फरनगर व बिजनौर की रोडवेज बसें जीरोमाइल, कंकरखेड़ा, परतापुर इंटरचेंज एक्सप्रेस वे से गंतव्य की ओर बढ़ेंगी। मुजफ्फरनगर से हापुड़, गढ़ व मुरादाबाद जाने के लिए मोदीपुरम फ्लाईओवर से सरधना फ्लाईओवर, परतापुर इंटरचेंज से गांव मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मोड़ से कस्बा खरखौदा होकर गंतव्य की ओर जाना होगा। गढ़ व मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर व रुड़की जाने के लिए रोडवेज बसें डिग्गी तिराहा, एल ब्लॉक, बिजली बंबा पुलिस चौकी से कस्बा खरखौदा, मोहिउद्दीनपुर एनएच 58, परतापुर इंटरचेंज से मोदीपुरम की ओर बढ़ेंगी। बिजनौर के वाहन मवाना रोड पर गंगानगर थाने के बराबर से जा रही नाले वाले रोड से बीएनजी स्कूल होते हुए परीक्षितगढ़ रोड पर निकलेंगे और यहां से काली नदी पुल के बराबर में निकलकर हापुड़, गढ़ व मुरादाबाद जाएंगे।
रूट को लेकर एसपी टैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दशहरा पर शहर में कई जगह मेलों का आयोजन होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। कल दोपहर 12 बजे से रात एक बजे तक यह प्रभावी रहेगा।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *