रोड सेफ्टी से नो कंप्रोमाइज, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। जब भी सड़क निकलें इस बात का सख्ती से ध्यान रखा जाए कि सड़क सुरक्षा सर्व प्रथम है। केवल खुद की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखना है, बल्कि जो अन्य लोग भी सड़क से गुजर रहे हैं खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उन्हें भी हर दशा में सुरक्षित रखना है। सबसे महत्वपूर्ण सीख यह कि आग बरसाती इस गरमी के मौसम में यातायात पुलिस का स्टाफ हम सब की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए जब भी रोड से गुजरें चौराहा पास करें तब यातायात पुलिस के स्टाफ का पूरा सहयोग किया जाए। इसमें कोई भी कोताही न बरतें। जिस्म को झुलसा देने वाली गरमी में यातायात पुलिस का स्टाफ सड़क पर खुद की परवाह न करते हुए हमारी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं। गलती होने पर अपनी गलती मानें तथा यातायात पुलिस का सहयोग किया जाए। कुछ ऐसा ही संदेश 818 वीं सड़क सुरक्षा एवं यातायात साक्षरता कार्यशाला में वाहन चलकों को दिया गया। उन्हें बताया गया कि मेरठ के एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में जनपद की यातायात पुलिस पैदल चलने वालों व वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। इस कार्यशाला का आयोजन आदर्श रोड सेफ्टी पार्क और आदर्श ट्रैफिक आडिटोरियम डी एन इं का० में यातायात पुलिस परिवहन विभाग मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब द्वारा संरक्षक/प्रिंसिपल सुशील कुमार सिंह और संस्थापक /अध्यक्ष अमित नागर के नेतृत्व में आयोजित किया गया l जिसमें उपसचिव मिशिका मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा-चुनौती विषय पर सम्बोधित किया।हैड कां नमित मलिक ,ट्रैफिक एंजल प्रार्थना और कॉर्डिंनेटर उपेंद्र कुमार उपस्थित रहे। रोड सेफ्टी का जनपद में बीड़ा उठाने का काम अमित नागर ने किया यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने जो शुरूआत की थी अब वह फल फूल रही है। पल्लवित हो रही है। उनके प्रयासों का असर चारों ओर नजर आता है।