DDUMC-ओनली वन अर्थ वर्कशॉप

DDUMC-ओनली वन अर्थ वर्कशॉप
Share

DDUMC-ओनली वन अर्थ वर्कशॉप, मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज  मेरठ के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘ ओनली वन अर्थ’ रहा। पर्यावरण से संबंधित इस कार्यशाला में बीबीए, बीसीए, बीएड एवं एमएड के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पर्यावरण से संबंधित कविताएं एवं संदेश भेजे गये। कार्यषाला को सफल बनाने में डॉ0 प्रतिमा एवं अनुराग माथुर का विषेष योगदान रहा। संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, विभागध्यक्ष बीसीए डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, विभागाध्यक्ष बीबीए अजय त्यागी ने बच्चों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी छात्र-छात्राओं के साथ पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया। कार्यशाला में शौर्य सचदेवा, वंश मुरगई, ध्रुव अग्रवाल, उमा सिंह, सादान सैफी, अदिति ठाकुर, साकार दलाल इत्यादि छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित अपने उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत किये। कार्यशाला में डॉ0 मंजू चौधरी, डॉ0 नीरू चौधरी, अनुराधा त्यागी, आशुतोष भटनागर, विमल प्रसाद, प्रवीन गौतम, सोम्य शर्मा, गौरव शर्मा, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, अश्वनी कुमार, शिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, शशांक गोयल, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, लक्की बेरवाल, प्रशांत गुप्ता, संयम जैन, रूबी सिंह, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, सुमनलता, विनोद कुमार, अर्जुन किशन, आकाश शर्मा, उत्तम नेगी, कमल सिंह, राजीव शर्मा, अरूण कुमार एवं प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें।

IIMT स्टूडेंट का पारले विजिट

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने बहादुरगढ़ (हरियाणा) स्थित पारले इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दौरा किया। यह संगठन लोकप्रिय बिस्किट और शीतल पेय उत्पादों का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों को वर्तमान में चल रही विभिन्न प्रक्रियाओं और कार्यों के बारे में एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी और उसके बाद विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया।  छात्रों ने निर्माण और वितरण में उपयोग की जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं को समझा। छात्रों के साथ गये डॉ प्रियांक शर्मा और सुश्री रंजना सिंह ने  समझने और सीखने में मदद की।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *