CCSU में पर्यावरण पर चर्चा

CCSU में पर्यावरण पर चर्चा

CCSU में पर्यावरण पर चर्चा, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत नींव संस्था व भौतिक विज्ञान विभाग ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सोमवार को  विभाग में पर्यावरण पर होने वाले नवीन शोध व नवाचार विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), एच आर डी सी ग़ज़िआबाद की वरिष्ठ विज्ञानी डॉ0 शोभना चौधरी ने अपने विचार प्रस्तुत किये । चर्चा में डॉ उपदेश वर्मा,जो कि इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि थे और नींव संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक है के द्वारा ग्लोबल वार्मिंग , ग्रीन हाउस गैस , क्लाइमेट चेंज इत्यादि पर विस्तार से बताया। भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोo बीर पाल सिंह ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए दिए गए पंचामृत उपहार के बारे में बताया । रसायन विज्ञान अध्यक्ष प्रोo आर के सोनी ने बताया कि यदि फैक्टरियों से निकलने वाले अपशिष्ठ रसायन का शोधन पहले ही कर लिया जाए व उसके बाद ही नदी या नालों में बहाया जाए तो बहुत हद तक पर्यावरण व पारस्थितिकी को बचाया जा सकता है । चर्चा के बाद यह प्रण लिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपने घर या विश्वविद्यालय में लगाएगा व उसकी देखभाल करेगा। इसी कड़ी में आज भौतिक विज्ञान विभाग के बगीचे में एक लीची व एक सहजन का पेड़ लगाया गया। साथ ही व्यापक रूप से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया । नींव संस्था व चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालयद्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर इस जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जो कि निरंतर सप्ताह भर चलाया जाएगा । इस अवसर पर प्रो0 अनिल मालिक, प्रो0 संजीव शर्मा , डॉ0 अनिल यादव ,डॉ0 योगेंद्र गौतम , डॉ0 कविता शर्मा , श्रेष्ठा त्यागी , मनिका चौधरी, मनोहर, वीरेंद्र, प्रशांत, अनिकेन्द्र व भौतिक विज्ञान के शोध छात्र व छात्राएं, पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इस मौके पर सभी ने प्रण लिया कि न केवल एक पौधा लाएंगे बल्कि परिवार के सदस्य की भांति उस पौधे की जब तक वह पेड‍़ नहीं बन जाएगा देखभाल भी करेंगे।

@Back Home

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *