सांसद जीमखाना पहुंचे रामलीला देखने

सांसद जीमखाना पहुंचे रामलीला देखने
Share

सांसद जीमखाना पहुंचे रामलीला देखनेए श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन किया गया। लीला मंचन के मुख्य उद्घाटनकर्ता अजय गुप्ता व राहुल गुप्ता द्वारा किया गया , मुख्य पूजनकर्ता निश्चल रस्तोगी रहे व प्रसाद सेवा भूषण सेहदेवा द्वारा की गयी। सभी उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कर लीला मंचन प्रारम्भ किया गया। विपुल सिंहल सात फेरे गढ़रोड मेरठ ने यह जानकारी दी।

मेघनाथ व अहिरावण वध 

कुम्भ करण वध के उपरांत लक्ष्मण और मेघनाथ का भयंकर युद्ध होता है। लक्ष्मण मेघनाथ का वध कर देते हैं। रावण मेघनाथ के वध के उपरांत अहिरावण को युद्ध के लिए भेजता है। अहिरावण राम और लक्ष्मण को युद्ध के चलते पाताल ले जाता है, हनुमान जी यहां पहुँच कर अहिरावण का वध कर देते हैं और राम तथा लक्ष्मण को शिविर में ले आते हैं। हर तरफ श्री राम के जयकारे गूंजने लगते हैं।
मेघनाथ तथा अहिरावण के वध के उपरांत मंच पर अपने अपने स्थान पर राम युद्ध स्थल पर, अशोक वाटिका में सीता,शयन कक्ष में मंदोदरी व महल की अटारी पर रावण एक ही समय मे मंच पर दिखाई देते हैं । सभी सोच रहे होते हैं
यही रात अंतिम , यही रात भारी, कल है फैसले की बारी के गान का मंचन होता है।

आज की लीला मंचन के अंत में मेघनाथ के 70 फुट ऊँचे पटाखों से भरे पुतलों को दहन किया गया। भक्तजन इस रोमांच भरे इस पल को देखने के लिए देर रात मध्य रात्रि तक मैदान में जमे रहे।

12 अक्टूबर विजयदशमी के पर्व पर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर भगवान श्री राम व रावण दल युद्ध के लिए रथ पर सवार होकर गाजे बजे के साथ 4:00 बजे दिल्ली गेट चौक स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से रामलीला मैदान दिल्ली रोड पहुंचेंगे। रामलीला मैदान में संपूर्ण रामलीला एवं भगवान श्री राम रावण युद्ध होगा जहां रावण के वध के पश्चात विशालकाय दशानन दहन होगा ।रावण का पुतला 110 फीट ऊंचा होगा जो रथ पर सवार होगा बीच में चाकरी लगी होगी आंखों से अंगारे निकल रहे होंगे जो दृश्य देखते ही बनेगा। दहन का कार्य मेरठ हापुड़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री अरुण गोविल जी द्वारा किया जाएगा ।
संपूर्ण लीला व रावण दहन का सीधा प्रसारण जीम खाना मैदान में बड़ी एलइडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, संचालक राकेश शर्मा, राकेश गर्ग, आलोक गुप्ता (गुप्ता क्लासेज) अंबुज गुप्ता, राजन सिंघल, आनंद प्रजापति, अनिल गोल्डी दीपक शर्मा, विपुल सिंघल ,संदीप गोयल रेवड़ी, मयंक अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अपार मेहरा, विपिन अग्रवाल ,लोकेश शर्मा ,मनोज दवाई, डॉ टी सी शर्मा, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *