भरत मिलाप का लीला मंचन

भरत मिलाप का लीला मंचन
Share

भरत मिलाप का लीला मंचन, श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा आज भरत मिलाप का लीला मंचन किया गया। भरत मिलाप कार्यक्रम में हनुमान जी पैदल श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से सुभाष बाजार, तहसील, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा होते हुए मददो की दुकान अनाज मंडी पहुंचे, भरत जी का जुलूस शहर अनाज मंडी से कबाड़ी बाजार होते हुए शारदा रोड पहुंचा। श्री राम जी का जुलूस श्री बाबा झारखंडी मंदिर से दिल्ली चुंगी होते हुए शारदा रोड पहुंचा, जहां भरत मिलाप संपन्न हुआ। भरत मिलाप का आयोजन समिति के अध्यक्ष विनीत गोयल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री अतुत दीक्षित, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन , संयोजक अमन सिंघल, मुख्य संयोजक राकेश गौड़ के तत्वधान में किया गया। मंच संचालन राकेश गौड़ तथा अमन सिंघल ने किया। भरत मिलाप का पर्व बड़ी धूमधाम से सुंदर झांकियों का आनंद लेते हुए प्रभु के साथ भक्तजनों द्वारा मनाया गया।
भरत मिलाप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई , विधायक धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया , पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, नवीन गुप्ता रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पीयूष शास्त्री, राजीव गुप्ता काले व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पटका, माला व पगड़ी पहनाकर किया गया।
तत्पश्चात डोला भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं हनुमान जी सहित गिंदौडियों की धर्मशाला से प्रारंभ होकर दिल्ली गेट पुलिस चौकी से ब्रह्मपुरी मैन रोड शास्त्री की कोठी से होते हुए जैनिस पैलेस माधव पुरम होते हुए दिल्ली रोड हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई । सम्पूर्ण मार्ग पर आम जनता , भक्तगण द्वारा फूलों की बरसात की गई।

कल 15 अक्टूबर 2024 को भारत मिलाप शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर पुनः बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, संचालक राकेश शर्मा, राकेश गर्ग, आलोक गुप्ता (गुप्ता क्लासेज) अंबुज गुप्ता, राजन सिंघल, आनंद प्रजापति, अनिल गोल्डी दीपक शर्मा, विपुल सिंघल ,संदीप गोयल रेवड़ी, मयंक अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अपार मेहरा, विपिन अग्रवाल ,लोकेश शर्मा ,मनोज दवाई, डॉ टी सी शर्मा, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *