आईएमए ब्लड बैंक का रक्तदान कैंप, आई एम ए ब्लड बैंक की ओर से डॉ अनिल नौसरान द्वारा निर्देशित रक्तदान शिविर दौराला शुगर दौराला के अस्पताल में आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित किए गए इस शानदार ब्लेड बैंक कैंप का शुभारंभ सुबह दौराला शुगर के यूनिट हेड संजय रस्तोगी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्तदान की गई। जिसमें मुख्यता संजय रस्तोगी, तरुण अग्रवाल, संजीव कुमार, डॉ नीरज द्विवेदी, सुमित माथुर आदि रहे। और इस शिविर को सफल बनाने में अविनाश तेवतिया, देवेंद्र सिंह, रोहित त्यागी, रोहित शर्मा, जयंत, रोहित कुमार का सहयोग रहा। देश के नामी साइक्लिस्ट और पेथोलॉजिस्ट व आईएमए मेरठ के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान ने रक्तदान करने वालों का आभार जताया और जिन्होंने इस रक्तदान शिविर में सहयोग किया उनका भी आभार जताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह धारण बिलकुल गलत है कि रक्तदान करने से जिस्मानी कमजोरी आती है। डा. नौसरान का कहना है कि यदि आप नियमित रूप से रक्तदान करते हैं तो आप के जिस्म में जो खून या कहें लहू बह रहा है वो सबसे ज्यादा स्वास्थ्य व शुद्ध लहू है। वो लहू तमाम मानकों पर खरा साबित होगा। रक्तदान कर जहां आप किसी की जिंदगी बचाने का काम कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर खुद को चुस्त और फिट भी रखते हैं। इसलिए जरूरी है कि रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान से बड़ा कोई दान तीनों लोगों में कोई दूसरा नहीं। क्योंकि रक्तदान कर आप एक जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं और दुनिया में किसी को रक्त की बूंदे देकर उसकी जिंदगी बचाने से अच्छा और बड़ा तथा शानदार कोई काम नहीं है। डा. नौसरान खुद भी दर्जनों बार रक्तदान कर चुके है। उनका कहना है कि वह पूरे हिन्दुस्तान में साइकिल यात्रा करते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि ब्लेड डोनेट कैंप में रक्तदान कर आए और कुछ ही देर बार साइकिल यात्रा पर निकल गए। इसलिए रक्तदान को लेकर कोई भ्रांति न पालें।