पर्यावरण पर साेशल कनेक्ट की वर्कशॉप

पर्यावरण पर साेशल कनेक्ट की वर्कशॉप
Share

पर्यावरण पर सोशल कनेक्ट की वर्कशॉप, ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने वन विभाग तथा सिविल अकादमी के साहयोग से उत्तम पब्लिक स्कूल ग्राम रहावती  मवाना में पर्यावरण एवं खेल जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बच्चों को समझाया कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं।  साथ ही पर्यावरण संरक्षण की ओर उनका ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि इस धरती पर रहने वाले समस्त प्राणियों के जीवन तथा समस्त प्राकृतिक परिवेश से पर्यावरण संरक्षण का घनिष्ठ सम्बन्ध है।संस्था के सदस्य उदित चौधरी ने संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की ओर बच्चों का ध्यान आकर्षित किया और स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि विद्यालय की असेंबली में हर दिन प्रार्थना के साथ साथ प्रस्तावना भी दोहराई जाए जिससे बच्चों को उसकी महत्वता समझ में आये । उदित ने बच्चों को बताया कि हमारा संविधान हमसे ही शुरू होता है जिसकी पहली पंक्तियाँ ही कहती हैं “हम भारत के लोग ” । इसके पश्चात संस्था की सदस्य मुकेश आर्या ने बच्चों से उनके ज्ञान को परखने के लिए उनसे पर्यावरण एवं खेल पर सवाल किए जैसे विश्व पर्यावरण दिवस 2022 का क्या थीम है ? , 50 से 60 Km तक वायुमंडल में उपस्थित कौनसी गैस है ? राजाजी राष्ट्रीय पार्क किस लिए प्रसिद्ध है ? खूबसूरत खेल किसको कहते हैं ? ओलंपिक्स खेल कितने साल में होते हैं ? पहली भारतीय महिला ओलिंपिक पदक जीतने वाली कौन थी ? इत्यादि । अंत में बच्चों को पर्यावरण मित्र की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । बच्चों ने आज की कार्यशाला को बहुत सराहा और विद्यालय के डायरेक्टर सी.एस. चौधरी जी ने संस्था के सदस्यों का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह , उदित चौधरी , मुकेश आर्या , रुद्राक्ष चौधरी , विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता चौधरी , पल्लवी चौधरी , हिमांशु सिंघल , अरविंद तोमर , ज्योति रस्तोगी , शिवानी ठाकुर , सोनिया सिरोही , गार्गी राणा , निशि सैनी , कमलेश शर्मा एवं लोकेश चौधरी उपस्थित रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *