PDDUM कालेज में प्रतियोगिता, अनुपयोगी वस्तुओं से किया उपयोगी वस्तुओं का निर्माण- मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17 माल रोड़, मेरठ कैन्ट में आज बीबीए/बीसीए/बीएड/एमएड के विद्यार्थियों के लिए ’’बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों को यह बताया रहा कि कोई चीज बेकार न समझे। यदि थोड़ा क्रिएटिव हो जाए तो बेकार नजर आने वाली चीज भी शानदार हो सकती है। इस प्रतियोगिता में पन्द्रह टीमों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। इस प्रतियोगिता में बीबीए प्रथम वर्ष के विश्वजीत, ध्रुव बंसल, सार्थक, भरत तलूजा एवं ध्रुव अग्रवाल के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बीबीए प्रथम वर्ष के आभाष जैन, अनुभव अग्रवाल, अंतरिक्ष शर्मा ग्रुप एवं बीसीए प्रथम वर्ष के हुदा खान, सिमरन त्यागी, रिया शर्मा, कोमल मांगा एवं ईशा का ग्रुप रहा वहीं तृतीय स्थान पर बीबीए प्रथम वर्ष के दिशा टूटेजा, गौरी जैन, संयम गोयल का ग्रुप एवं बीसीए प्रथम वर्ष के जिया शर्मा, आकृशि जैन, सृष्टि, हर्षिता कौशल व प्रथम गुप्ता का ग्रुप रहा। इस प्रतियोगिता में डॉ0 तबस्सुम ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ0 मनोज शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी एवं अजय त्यागी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का सफल संचालन अनुराधा त्यागी एवं डॉ0 तबस्सुम ने किया। इस अवसर पर डॉ0 अमित शर्मा, डॉ0 प्रतिमा, डॉ0 नीता गौड़, डॉ0 मंजू चौधरी, आषुतोष भटनागर, अनुराग माथुर, डॉ0 देवेश गुप्ता, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 नीरू चौधरी, विमल प्रसाद, गौरव शर्मा, सौम्य शर्मा, आनन्द स्टीफन, अष्वनी कुमार, चिराग त्रेहान, शशांक गोयल, चिराग जैन, शिखा मंगा, प्रभात राघव, लकी, प्रशांत गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, प्रवीन गौतम, आकाश शर्मा, सुमनलता, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।