कुंड में कीचड़ व सांप-कैसे करें ब्रती स्नान

कुंड में कीचड़ व सांप-कैसे करें ब्रती स्नान
Share

कुंड में कीचड़ व सांप-कैसे करें ब्रती स्नान,

मेरठ /  आस्था के पर्व छट पूजा पर गगोल तीर्थ पर इस साल ब्रती कुंड में पांच फुट तक जमी गाद व कीचड़ और बडे-बडे सांपों के साथ स्नान करने को मजबूर होंगे। गगोल कुंड की छट पूजा से पहले और बाद में सफाई कराए जाने का रिवाज रहा है, लेकिन इस बार छट पूजा से पहले की जाने वाली सफाई को लेकर आयोजकों के स्तर से गंभीर लापरवाही बरती गयी। जिसके चलते कुंड में भारी काई जमीन हुई है। यहां तक कि कुंड जिसमें स्नान किया जाता है उसका जल हरे कांच की मानिंद नजर आता है। कुंड में भरे हुए जल और उसमें फैली गंदगी को देखकर नहीं लगता कि आसानी से स्नान की हिम्मत कोई जुटा सकेगा। एक तो कुंड का गंदा जल और दूसरे उसमें सांप सरीखे जीव, रही सही कसर कुंड में जमी गाद ने पूरी कर दी। हर साल तो यहां छट पूजा के स्नान से पहले कुंड का जल बदल दिया जाता था, लेकिन इस साल जल नहीं बदला जा सका।
बड़ी संख्या में सांप व अन्य जलीयजीव
गगोल तीर्थ की देखभाल करने वाले स्वामी शिवदास ने बताया इस कुंड में बडेÞ-बडेÞ सांप, दस-दस किलो वजन की मछलियां और दूसरे जलीयजीव हैं। उन्होंने बताया कि प्रति दिन इस कुंड में डेढ कुंतल आटा मछलियों को जिमाने के नाम पर डाल दिया जाता है। एक दिन में जब एक से डेढ़ कुंतल आटा फैंका जाएगा तो कुंड की दशा क्या होगी आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर दिन दो सौ से पांच सौ लोग यहां आते हैं। इतनी तो यहां मछली भी नहीं है जिमाने के नाम पर जितना आटा व ब्रेड यहां लोग फैंक देते हैं। उन्होंन बताया कि हर साल छट पूजा से पहले और बाद में कुंड को एक तरफ से टयूवैल का पानी चलाकर दूसरी ओर से गंदा पानी बाहर निकालकर सफाई करायी जाती रही है, लेकिन इस बार पहले होने वाली सफाई नहीं करायी जा सकी।
नगरायुक्त पहुंचे तो हालत सुधरे
नगरायुक्त सौरभ गंगवार व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह बुधवार को गंगोल तीर्थ पहुंचे। कुंड व उसमें भरे जल की दशा देखकर आनन-फानन में निगम से कर्मचारी बुलाकर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया। कुंड की पैडियों पर जो काई जमी थी उसको हटवाया गया, लेकिन बाहर फैंकने के बजाए इस गंदगी को कुंड में बहा दिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्रती जब स्नान को पहुंचेंगे तो कैसा कुंड मिलेगा।
रातो रात स्ट्रीट लाइटें
कुंड व मेला स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर पथ प्रकाश व्यवस्था करने के लिए नगरायुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने रातों रात पथ प्रकाश व्यवस्था का इंतजाम कराया। तीर्थ क्षेत्र के आसपास उगी झाड़ियां पसरी गंदगी को साफ कराया गया। जब कहीं जाकर ब्रतियां के पूजन लायक गगोल तीर्थ बन सका।
वर्जन
नगरायुक्त के साथ नगर निगम से कई अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम गगोल तीर्थ पहुंची थी। जो कार्य बताया गया था वह करा दिया गया है। डा. हरपाल सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी

(By Abhilash Bharti)

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *