बजरंग दल की शौर्य यात्रा

बजरंग दल की शौर्य यात्रा
Share

बजरंग दल की शौर्य यात्रा, छह दिसंबर अयोध्या कांड़ के मौके पर बजरंग दल ने रविवार को मेरठ में महानगर में शौर्य यात्रा निकाली। संगठन के प्रचार प्रमुख मधुबन आर्य ने बताया कि ऐतिहासिक सूरज कुंड पार्क से बजरंग दल की शौर्य यात्रा को सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सौलंकी ने बताया 1528 ईसवी में बाबर के सेनापति मीरबाक़ी ने अयोध्या की पवित्र भूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर को छिन्न भिन्न कर एक ढाँचा बना दिया,जिसे 6 दिसंबर 1992 में गीता जयंती को बजरंग दल के वीर बजरंगीयो ने इस ग़ुलामी के प्रतीक को ध्वस्त कर दिया।तब से बजरंग दल प्रत्येक वर्ष गीता जयंती को शौर्य दिवस के रूप में याद करता है ।बजरंग दल ने निश्चित किया है इस प्रकार के जितने भी ग़ुलामी के प्रतीक है उन सभी को अपने शौर्य से मुक्त कराना है।इस वर्ष केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था गीता जयंती पर पूरे भारत वर्ष में बजरंग दल शौर्य संचलन करेगा । उसी का अनुपालन करते हुए आज मेरठ महानगर में भी आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के शुभ अवसर पर सूरज कुंड पार्क से बजरंग दल ने शौर्य संचलन किया,अमर नाथ सेवा समिति के सभी सदस्यों ,विभाग अध्यक्ष अमित जिंदल एवं सोहन सौलंकी ने भगवा पताका दिखा कर यात्रा का शुभारंभ किया। मधुबन आर्य ने बताया कि इस विशाल शौर्य संचलन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर सूरज कुंड पार्क से हंस चौराहा,गांधी आश्रम, हापुड़ अड्डे ,गुलमर्ग,इंदिरा चौक से बुढ़ाना गेट ,इव्ज़ चौराहे,स्पोर्ट्स मार्केट होकर केशव से वापस सूरज कुंड पार्क पहुँचे।स्थान स्थान पर हिंदू भाइयों एवं व्यापारी बंधुओ ने पुष्प वर्षा की,माताओं बहनो ने आरती उतार कर अपने बजरंगी भाइयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर मंत्री निमेश वशिष्ठ, नीतेश, दीपक त्यागी, बंटी बजरंगी,,अवनीत बंसल,,दिलीप आर्य,,आर्य मुन्ना लाल,,पवन,,मनोज त्यागी, मानव, हिमांशु, हरबीर पाठक, अमित ,अर्जुन गुरुजी, अमित, अंकित, सुधीर, शुभम् एवं मनीष जी के साथ संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों के मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *