पुलिस ने गोवा में दबोचा शातिर नीरज,
-गोवा में कर रहा उड़ा था मौज 25 हजारी-शातिर अमित मिरांडा के साथी को पुलिस ला रही है मेरठ-
मेरठ / बीती 21 सितंबर को मकान पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल होने के चलते नामजद वांटेड नीरज पंड़ित गोवा में मौज-मस्ती कर रहा था। 25 हजार इनामी नीरज गोवा में था और पुलिस उसको मेरठ में तलाश कर रही थी, लेकिन यह शातिर अपनी ही हरकतों के चलते पुलिस के जाल में फंस गया। दरअसल गोवा में रहते हुए यह शातिर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड कर रहा था। इसके द्वारा अपलोड किए गए कुछ फोटो पर सरगर्मी से तलाश कर रहे पुलिस वालों की नजर पड़ गयी। फोटो के आधार पर इसकी लोकेशन ट्रेस की गयी। जैसे ही पता चला कि शातिर अपराधी गोवा में छिपा हुआ है, बगैर देरी किए मेरठ पुलिस गोवा निकल गयी और नीरज पंड़ित को दबोच भी लिया।
यह था मामला
नौचंदी थाना के शास्त्रीनगर में एक मकान पर कब्जे को लेकर 21 सितंबर को फायरिंग की वारदात अंजाम दी गयी थी। पीड़ित सतेन्द्र कुमार की तहरीर पर नौचंदी पुलिस ने नामजद कराए गए आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की थी। घटना को लेकर नीरज पंड़ित, अमित मरिंडा व मोनू हाईडिल पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। कुछ को जेल भेजा जा चुका है जबकि
अमित मोरिंडा, मोनू हाइडल, विश्वास त्यागी ,प्रशांत त्यागी, विशाल चौधरी, गगन गुप्ता बब्बल, गौरव तेवतिया, मोहित जाट, आकाश सिरोही, जॉन अभी फरार हैं।