हवा में जहर-स्कूल किए बंद

हवा में जहर-स्कूल किए बंद
Share

हवा में जहर-स्कूल किए बंद,
बीएस-3 व 4 वाहनों पर रोक, डीएम के आॅन लाइन क्लास के आदेश
मेरठ/भयंकर प्रदूषण के चलते हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं। हवा जहरीली हो गयी है जिसकी वजह से अगले आदेशों तक कक्षा 12 तक के स्कूल कालेज अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही बीएस-3 व 4 वाहनों के भी सड़क पर उतरने पर रोक लगा दी गयी है। इस आदेश का सख्ती से पालन किए जाने की हिदायत जारी की गई है। नगर निगम अफसरों को शहर भर में छिड़काव के आदेश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर हवा के जहरीली होने का असर लोगों पर नजर आने लगा है। बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 से बढ़कर 384 पहुंच गया। सोमवार को एनसीआर में मेरठ पांचवें स्थान पर रहा। हवा और धुंध के आगे धूप ने हथियार डाल दिए। इसके बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। अब किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर समेत सभी निर्माण के कार्यों पर रोक लगा दी गई है। नगर निगम को दिन में कई बार पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए हैं। बढ़ने लगे बीमार
सोमवार को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में 4739 मरीज पहुंचे। इनमें ज्यादा संख्या खांसी-जुकाम, बुखार, गले में इंफेक्शन आदि के रहे। मेडिकल के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता की सला है कि बाहर निकलें तो मुंह और नाक को मास्क या रुमाल से ढक लें।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *