शारदा के आवास सुशांत सिटी पहुँचे केशव,
मेरठ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के निवास सुशान्त सिटी में पहुँचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत से डिप्टी सीएम गदगद नजर आए। विनीत शारदा एवं परिवार ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और शाल पहना कर अभिनंदन स्वागत किया। कैशव प्रशाद मोर्य ने शारदा के आवास पर रेवड़ी और गज्जक का का स्वाद लिया तारीफ भी की। उप मुख्यमन्त्री का स्वागत विनीत शारदा के साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती संगीता अग्रवाल शारदा, बेटे चिराग शारदा व बहूरानी सुहानी शारदा, उमेश शारदा, गोविंद शारदा, महापौर हरीकान्त अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी व धर्मेन्द्र भारद्वाज व महानगर भाजपाध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतु तथा राज मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने भी किया।